ध्रुवों पर काम करने वाले दो गाइड्स ऐसा पहला जोड़ा बनने जा रहे हैं जो ब्रिटिश आर्कटिक टेरीटरी (बीएटी) में शादी रचाएंगे.
टॉम सिल्वेस्टर और जूली बॉम अंटाकर्टिक प्रायद्वीप के पश्चिम में एडिलेड आइलैंड पर स्थित रॉदेरा रिसर्च स्टेशन पर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
शादी का समारोह स्टेशन लीडर और बैट के मजिस्ट्रेट पॉल सैमवेज़ की अध्यक्षता में आयोजित होगा और क़ानूनी रूप से बाध्यकारी होगा.
दक्षिणी ध्रुव पर दुल्हन बनने जा रही जूली बॉम ने कहा, "अंटार्कटिक पर शादी रचाना बहुत रोमांचक लग रहा है. इससे अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती."
शेफ़ील्ड के रहनेवाले सिल्वेस्टर ने कहा, "किसी ने मुझे सलाह दी कि हमें अंटार्कटिक पर शादी करनी चाहिए और मैंने इस विचार को ये कहकर ख़ारिज कर दिया कि ऐसा संभव ही नहीं है. लेकिन जब पता चला कि पॉल ऐसा करवा सकते हैं क्योंकि वो मजिस्ट्रेट हैं तो मैं इसके लिए तुरंत तैयार हो गया."
जूली और टॉम पिछले 11 साल से साथ हैं और 20 लोगों की उस टीम का हिस्सा हैं जो अंटार्कटिक की सर्दियों में स्टेशन की देखभाल करते हैं.
वे लोग अनुभवी पर्वतारोही हैं और साल 2016 में ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे में काम करने के लिए उनका चयन किया गया था. ये टीम गहराई में वैज्ञानिक अनुसंधान में मदद करती है.
शादी के कार्यक्रमों में शैंपेन ब्रेकफ़ास्ट होगा, उसके बाद एक छोटा समारोह और फिर लाइव म्यूज़िक के साथ पार्टी.
दूल्हे सिल्वेस्टर ने कहा, "हम हमेशा एक सादे समारोह में शादी करना चाहते थे, लेकिन कभी ये सोचा नहीं था कि हम धरती के सुदूरवर्ती इलाकों में से एक पर जाकर शादी रचाएंगे."
टॉम की मां बारबरा और पिता पॉल इस शादी समारोह में मौजूद नहीं रहेंगे, लेकिन उनका कहना है कि ऐसी शादी के बारे में सोचकर वो बेहद रोमांचित हैं.
ये शादी बीएटी सरकार में पंजीकृत होगी और ब्रिटेन में भी उसकी वैधता होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)