जी हां, चेन्नई एक्सप्रेस में थंगबली का किरदार निभा चुके निकेतन धीर जल्द ही झांसी की रानी यानी कृतिका सेंगर से ब्याह रचाने जा रहे हैं. चौंकानेवाली खबर यह है कि निकेतन ने अपनी पसंद से लड़की का चुनाव नहीं किया है, बल्कि उनके पिता व अभिनेता पंकज धीर ने कृतिका का चुनाव अपने बेटे के लिए किया है. निकेतन को पापा की पसंद पर पूरा विश्वास है.
उनका मानना है कि कृतिका काफी घरेलू हैं और उन्हें घरेलू लड़कियां बेहद पसंद हैं. दोनों पहली बार इसी जनवरी में मिले थे. कृतिका पंकज की शॉर्ट फिल्म के ऑडिशन के लिए गयी थीं. वहीं पंकज को कृतिका इतनी पसंद आयी कि उन्होंने घर की बहू बनाने का तय कर लिया. कृतिका और निकेतन दोनों एक-दूसरे को परफेक्ट मैच मानते हैं