Advertisement
जब पांच साल के बच्चे ने निभायी जज की भूमिका, सुनाया अपने मां-पिता के केस का फैसला
यह जान कर आपको आश्चर्य हो रहा होगा कि आखिर पांच साल का बच्चा जज कैसे बन सकता है? लेकिन यह एक सच्चाई है. अमेरिका स्थित रोड महाद्वीप के पांच वर्षीय जैकब को अदालत में अपने पिता पर चल रहे केस का फैसला सुनाना पड़ा. जैकब के पिता पर गलत जगह पर अपनी कार पार्क […]
यह जान कर आपको आश्चर्य हो रहा होगा कि आखिर पांच साल का बच्चा जज कैसे बन सकता है? लेकिन यह एक सच्चाई है. अमेरिका स्थित रोड महाद्वीप के पांच वर्षीय जैकब को अदालत में अपने पिता पर चल रहे केस का फैसला सुनाना पड़ा. जैकब के पिता पर गलत जगह पर अपनी कार पार्क करने का आरोप था.
दरअसल, कोर्ट रूम में जब जज ने छोटे से बच्चे को देखा तो उसे अपनी बेंच पर बुला लिया. उस अदालत के जज 80 वर्षीय फ्रैंक कैप्रियो थे. अदालत की कार्यवाही को टीवी पर भी प्रासरित किया गया था. जज ने जैकब से पूछा – मैं तुम्हारे पिता पर 90 डॉलर का दंड लगाऊं या 30 डॉलर या बिना फाइन लगाये जाने दूं. तुम्हारे ख्याल से मुझे क्या करना चाहिए? उस पर बच्चे ने कहा कि उसके पिता को 3० डॉलर का दंड लगाया जाये.
छोटे बच्चे के इस जवाब ने पूरे कोर्ट परिसर को चकित कर दिया. वह चाहता तो पिता को बिना दंड दिये छोड़ देने की बात कह सकता था, लेकिन उसने बीच का रास्ता चुना. उसके इस फैसले से जज बहुत खुश हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement