दुमका: पूर्व उपमुख्यमंत्री सह वरिष्ठ कांग्रेस प्रो स्टीफन मरांडी के नेतृत्व में दुमका में कांग्रेस का एक खेमा झामुमो के खिलाफ खड़ा हो गया है. शुक्रवार को दुमका के बांधपाड़ा स्थित श्री मरांडी के आवास पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में झामुमो को समर्थन नहीं देने का निर्णय लिया.
इस बैठक में प्रो स्टीफन मरांडी भी उपस्थित थे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सागेन मुमरू ने की. इस बैठक में वैसे कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने प्रो स्टीफन मरांडी के साथ झामुमो की सदस्यता छोड़ी थी और कांग्रेस का दामन थामा था. राज्य में कांग्रेस व झामुमो के गंठबंधन की वजह से इन कार्यकर्ताओं ने दो टूक कह दिया कि वे जिस दल को छोड़कर आये हैं, उस दल को समर्थन नहीं देंगे.
27 तक करेंगे स्टैंड क्लीयर
‘‘ शुक्रवार को जो बैठक हुई है, उसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी भावनाएं रखीं. झामुमो के साथ गंठबंधन का हमने व पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने हमेशा विरोध किया है. चुनावी गंठबंधन से धर्मसंकट की स्थिति पैदा हो गयी है. पार्टी छोड़े अथवा स्वतंत्र होकर काम करें, इस पर 27 मार्च तक विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा.
– प्रो स्टीफन मरांडी, कांग्रेसी नेता.