18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों के डरने से हिजाब पहनी छात्राओं को प्रदर्शनी से जाने को किया गया मजबूर

मेलबर्न : ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए आत्मघाती बम हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक करियर प्रदर्शनी से कुछ मुस्लिम स्कूली छात्राओं को वापस चले जाने को मजबूर किया गया, क्योंकि उन्होंने हिजाब पहना था, जिससे वहां मौजूद लोगों को डर लग रहा था. ये छात्राएं पिछले हफ्ते पर्थ कन्वेंशन एंड एग्जिबीशन सेंटर (पीसीईसी) में […]

मेलबर्न : ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए आत्मघाती बम हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक करियर प्रदर्शनी से कुछ मुस्लिम स्कूली छात्राओं को वापस चले जाने को मजबूर किया गया, क्योंकि उन्होंने हिजाब पहना था, जिससे वहां मौजूद लोगों को डर लग रहा था. ये छात्राएं पिछले हफ्ते पर्थ कन्वेंशन एंड एग्जिबीशन सेंटर (पीसीईसी) में आयोजित करियर एक्सपो में हिस्सा ले रही थीं. इससे कुछ ही दिन पहले मैनचेस्टर में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 22 लोग मारे गये थे और दर्जनों घायल हुए थे.

ऑनलाइन अखबार ‘डब्ल्यूए टुडे’ की खबर के अनुसार, कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि ‘‘मैनचेस्टर में जो हुआ, उसे देखते हुए’ स्कूली बच्चों के हिजाब से ‘‘वह असहज महसूस कर रहे हैं’ और वहां मौजूद प्रदर्शनी के आयोजकों के कर्मचारियों से उन बच्चों को वहां से बाहर करने को कहा.

पीसीईसी ने पुष्टि की कि गत 26 मई को ऐसी एक घटना हुई थी. हालांकि, कहा कि इसमें उनके कर्मचारी शामिल नहीं थे. एक छात्रा की मां ने कहा कि पिछले हफ्ते उनकी 16 साल की बेटी एक्सपो में थी, जब उसे और उसके दोस्तों को उनके एक शिक्षक ने कहा कि उन्हें उनका दोपहर का भोजन पैक कर वहां से जाना होगा.

अखबार की खबर के अनुसार महिला ने कहा, ‘‘मैं नाराज नहीं हूं, बस दुखी हूं.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं खास कर दुखी हूं कि मेरी बेटी घूमने के लिए गयी और इसका लुत्फ नहीं उठा पायी. मैं इसे जागरूकता फैलाने के और ऑस्ट्रेलिया में युवा मुसलमान कैसा महसूस करते हैं, इसे लेकर एक गहरी समझ विकसित करने के एक अवसर के तौर पर देखती हूं.’ महिला ने कहा कि कोई यह कैसे सोच सकता है कि छात्राओं ने जो पहन रखा है, उसका किसी दूसरी जगह की घटना से कुछ लेना-देना है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें