Fukrey 3 OTT : फुकरे 3 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हिंदी कॉमेडी फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित किया गया है. फुकरे 3 फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. इसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार शामिल हैं. दर्शकों ने मूवी को ढेर सारा प्यार दिया था. अब जल्द ही ये मूवी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में अभी तक आपने नहीं देखी है तो अब घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृगदीप सिंह लांबा की 'फुकरे 3' अब अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है. हालांकि, फिलहाल, यह केवल किराये के लिए उपलब्ध है, वहीं फ्री में जल्द ही उसी प्लेटफ़ॉर्म पर आने की उम्मीद है.
Fukrey 3 OTT: Fukrey 3 was released in theaters on September 28, 2023. The Hindi comedy film is directed by Mrigdeep Singh Lamba and produced by Farhan Akhtar and Ritesh Sidhwani under the banner of Excel Entertainment. Fukrey 3 is the third installment of the Fukrey franchise. It includes actors like Pulkit Samrat, Varun Sharma, Manjot Singh, Richa Chadha and Pankaj Tripathi. The audience gave a lot of love to the movie. Now this movie is going to be released on OTT soon. In such a situation, if you have not seen it yet, then you can enjoy it sitting at home. According to media reports, Mrigdeep Singh Lamba's 'Fukrey 3' is now available to stream on Amazon Prime Video. However, at the moment, it is only available for rental, while free is expected to arrive on the same platform soon.