31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Confirm Ticket: दीपावली पर नहीं मिल रही कंफर्म बर्थ तो इंडियन रेलवे की इन स्पेशल ट्रेन में करें सफर

पैसेंजर को कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है. दीपावली से पहले ही ट्रेन नो रूम हो चुकीं हैं. इसी को लेकर उत्तर रेलवे ने 10 स्पेशल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है. इनमें कंफर्म बर्थ मिलनी तय है. यह सभी ट्रेन बरेली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर और लखनऊ आदि स्टेशन से रुकने के बाद संचालित होंगी.

Bareilly News: इंडियन रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के लिए सैकड़ों स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है. मगर, इसके बाद भी पैसेंजर (यात्रियों) को कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है. दीपावली से पहले ही ट्रेन नो रूम हो चुकीं हैं. इसी को लेकर उत्तर रेलवे ने 10 स्पेशल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है. इन ट्रेन में रिजर्वेशन के बाद कंफर्म बर्थ मिलनी तय है. यह सभी ट्रेन बरेली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर और लखनऊ आदि स्टेशन से रुकने के बाद संचालित होंगी.

  • ट्रेन 04048 /04047 आनंद विहार टर्मिनल (T) और मुजफ्फरपुर जं. के बीच चलेगी. आनंद विहार (T) स्पेशल ट्रेन से 20 अक्टूबर को चलेगी. ट्रेन 04048 आनंद विहार (T) से 12:00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04047 मुजफ्फरपुर जं. अक्टूबर को दोपहर 13.00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:10 बजे आनंद विहार (T) पहुंचेगी. इसमें 01 वातानुकूलित 3-टीयर, 10 शयनयान (स्लीपर) समेत 24 कोच हैं. ट्रेन 04028/04027 आनंद विहार (T)–मुजफ्फरपुर जं.के बीच संचालित होगी.

  • ट्रेन 04028 आनंद विहार (T)–मुजफ्फरपुर जं को 26 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे आनंद विहार (T) से चलकर करके अगले दिन सुबह 10:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 04027 मुजफ्फरपुर जं. से आनंद विहार को स्पेशल ट्रेन 27 को दोपहर 13:00 बजे मुजफ्फरपुर से चलकर अगले दिन सुबह 10.10 बजे आनंद विहार (T) पहुंचेगी.

  • ट्रेन 04060/04059 दिल्ली जं. से दरभंगा के बीच संचालित होगी. 04060 दिल्ली जं से 20 और 26 अक्टूबर की दोपहर 14:20 बजे चलकर दरभंगा स्टेशन 15:45 बजे पहुंचेगी. वापसी में 04059 दरभंगा जं. से 21 और 27 को शाम 18:20 बजे दरभंगा जं. से चलकर अगले दिन शाम 19:55 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन 04032/04031 दिल्ली जं.–दरभंगा जं. को चलेगी.

  • 04032 दिल्ली जं से 27 को दोपहर 14:20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 15:45 बजे दरभंगा जं. पहुंचेगी. वापसी में 04031 दरभंगा जं. से 28 को शाम 18:20 बजे चलकर अगले दिन शाम 19:55 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी. स्पेशल 04068/04067 नई दिल्ली और सहरसा के लिए चलेगी.

  • 04068 नई दिल्ली से 21, 26 और 29.10.2022 को रात 00:05 बजे चलकर सुबह 03:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04067 सहरसा से 22, 27 और 30 अक्टूबर को सुबह 07:00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

Also Read: IRCTC News Hindi: एनईआर ने दिल्ली रूट की 4 ट्रेन की रद्द, छह ट्रेन चलेंगी आधे रास्ते, जानें वजह…

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें