18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Firozabad: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, डीसीएम से टकराई बस, 6 की मौत, 22 घायल

लुधियाना से एक स्लीपर बस रायबरेली जा रही थी. बस में करीब 60 यात्री सवार थे. बुधवार तड़के नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बस आगे चल रही डीसीएम से टकरा गई. इसके बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर गड्ढे में चली गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.

Lucknow: प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के भीषण हादसा हुआ है. थाना नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 61.200 किलोमीटर के पास डीसीएम से बस की टक्कर हो गई. हादसे में छह लोगों की मौत की खबर है, वहीं 22 यात्री घायल बताये जा रहे हैं. नौ घायल शिकोहाबाद अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों को सैफई रेफर किया गया है. मृतकों में एक बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं.

टक्कर के बाद गड्ढे में गिर गई बस

बताया जा रहा है कि लुधियाना से एक स्लीपर बस रायबरेली जा रही थी. बस में करीब 60 यात्री सवार थे. बुधवार तड़के नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बस आगे चल रही डीसीएम से टकरा गई. इसके बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर गड्ढे में चली गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.

स्थानीय लोगों की मदद से कराया राहत कार्य

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल भिजवाया गया. थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. ये बस मंगलवार की शाम लुधियाना से रवाना हुई थी. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय ने बताया कि मरने वालों में एक महिला और उसका 15 माह का बच्चा भी शामिल है. मृतक कानपुर, उन्नाव, फिरोजाबाद, चित्रकूट, फतेहपुर और रायबरेली जनपद निवासी हैं.

हादसे में घायल की सूची

  1. बबलू पुत्र बिंदादीन

  2. बालक पुत्र श्री पाल

  3. संतोष पुत्र पाल

  4. रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार

  5. संतोष पुत्र नन्हे

  6. सुरजीत पुत्र राम चरण

  7. ज्योति पत्नी अजय पाल

  8. अजय पुत्र मोहन लाल

  9. रेशमा पुत्री मटरू

  10. कुमारी रोशनी

  11. चंदा देवी पत्नी राम चरण

  12. रामशरण पुत्री राजाराम

  13. सुनील पुत्री गंगा दिन

  14. कुमारी अनन्या पुत्री सुनील

  15. रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद

  16. नीलम पत्नी बहादुर

  17. सोनू पुत्र सूरज लाल

  18. राकेश पुत्र परमेश्वर

  19. राहुल पुत्र सूरज लाल

  20. किरण पत्नी पंकज

  21. गणेश पुत्र जगन्नाथ

  22. दीपू पुत्र राधेलाल

Also Read: मुख्तार अंसारी की प्रयागराज के ED कोर्ट में आज पेशी, पुलिस बांदा जेल से लेकर हुई रवाना, बढ़ाई गई सुरक्षा
इन लोगों की हुई मौत 

  • रीना पत्नी सुनील

  • अयांश (15 माह) पुत्र सुनील 

  • सन्तलाला

  • अन्य तीन व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel