38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jaunpur Assembly Chunav: जौनपुर जिले की शाहगंज सीट पर SP का दबदबा बरकरार, इस बार BJP देने वाली है टक्कर?

साल 2012 के पहले शाहगंज सीट सुरक्षित थी. यहां से 2012 में भी सपा से शैलेंद्र यादव चुनाव जीते थे. इस सीट पर 7 मार्च को आखिरी चरण में वोटिंग है.

Jaunpur Shahganj Vidhan Sabha Chunav: जौनपुर जिले की शाहगंज विधानसभा सीट काफी अहम है. इस सीट के नाम के पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है. शहर में सूफी संत शाह बाबा थे. यहीं उनकी मजार बनी हुई है. इसी कारण कस्बे का नाम शाहगंज पड़ा. शाहगंज सीट से 2017 के चुनाव में सपा प्रत्याशी शैलेंद्र यादव जीते थे. साल 2012 के पहले शाहगंज सीट सुरक्षित थी. यहां से 2012 में भी सपा से शैलेंद्र यादव चुनाव जीते थे. इस सीट पर 7 मार्च को आखिरी चरण में वोटिंग है.

शाहगंज का सियासी इतिहास

  • 2017, 2012- शैलेंद्र यादव ललई- सपा

  • 2007, 2002- जगदीश सोनकर- सपा

  • 1996- बांके लाल सोनकर- भाजपा

  • 1993- राम डावर- बसपा

  • 1991- रामप्रसाद रजक उर्फ नाथे- भाजपा

Also Read: Jaunpur Assembly Chunav: बदलापुर सीट पर ब्राह्मण मतदाता गेमचेंजर, 2017 में भाजपा को मिली थी बंपर जीत
शाहगंज के मौजूदा विधायक

2012 के बाद 2017 में भी सपा के शैलेंद्र यादव जीते थे. 52 साल के शैलेंद्र यादव ललई ने ग्रेजुएशन किया है.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • यादव- 61 हजार

  • एससी- 50 हजार

  • क्षत्रिय- 40 हजार

  • बिंद- 35 हजार

  • राजभर- 33 हजार

  • मुस्लिम- 30 हजार

  • ब्राह्मण- 28 हजार

  • चौहान- 13 हजार

  • मौर्य- 13 हजार

  • पाल- 10 हजार

  • पासी- 5 हजार

  • कहार- 5 हजार

  • पटेल- 4 हजार

  • लोहार- 4 हजार

  • प्रजापति- 4 हजार

  • नाई- 3 हजार

  • वैश्य- 2 हजार

  • अन्य- 2 हजार

शाहगंज सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,81,627

  • पुरुष- 1,91,604

  • महिला- 1,59,885

शाहगंज की जनता के मुद्दे

  • शाहगंज को जिला बनाने की मांग.

  • बाइपास बनाने की मांग अधूरी है.

  • बंद चीनी मिल जल्द कराएं चालू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें