10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput Death: टूटे वरुण खन्‍ना, सुशांत के दोस्‍त और रिया चक्रवर्ती के बारे में कह दी ये बात… VIDEO

sushant singh rajput death tarun khanna breaks down blasts on sandip singh questions rhea chakraborty : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आकस्मिक और असामयिक निधन ने उनके सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों को सदमे की स्थिति में छोड़ दिया है. यह बताया गया है कि अभिनेता ने आत्‍महत्‍या कर ली थी और वह अपने बेडरूम में पंखे से लटके पाए गए थे. उनके प्रशंसक और कलाकार शेखर सुमन, रूपा गांगुली जैसी कुछ जानी-मानी हस्तियां सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं.

sushant singh rajput death tarun khanna breaks down : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आकस्मिक और असामयिक निधन ने उनके सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों को सदमे की स्थिति में छोड़ दिया है. यह बताया गया है कि अभिनेता ने आत्‍महत्‍या कर ली थी और वह अपने बेडरूम में पंखे से लटके पाए गए थे. उनके प्रशंसक और कलाकार शेखर सुमन, रूपा गांगुली जैसी कुछ जानी-मानी हस्तियां सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं. अब अभिनेता तरुण खन्‍ना ने इस मामले पर चुप्‍पी तोड़ी है और वीडियो शेयर कर सीबीआई जांच की मांग की है.

तरुण खन्ना पिछले 15 वर्षों से इंडस्‍ट्री का हिस्सा है और उन्‍होंने ‘कसौटी ज़िन्दगी की’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे प्रमुख शो का हिस्सा रह चुके हैं. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है कि वह इस मामले पर क्या महसूस करते हैं औरसुशांत के लिए न्याय की मांग की.

अपने 9 मिनट के लंबे वीडियो में तरुण कहते हैं, “मैं टीवी इंडस्‍ट्री में एक अभिनेता हूं और लंबे समय से काम कर रहा हूं. अपने पूरे जीवन में मैंने अपने काम, दोस्तों और परिवार के अलावा कुछ भी नहीं बोला. लेकिन इस बार मैं सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करना चाहता हूं क्योंकि यह मेरे मन को अंदर ही अंदर मार रहा है कि मैं शांत क्यों हूं?’

उन्‍होंने आगे कहा,’ एक कहानी पेश की जा रही है कि उन्होंने अपना जीवन समाप्त कर लिया क्योंकि वह डिप्रेशन में थे लेकिन मैं इसके लिए सहमत नहीं हूं. उन्होंने एक लोकप्रिय शो किया है टीवी और कई बड़ी बॉलीवुड फ़िल्में. उनकी आखिरी फ़िल्म मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित की गई थी जिन्होंने हुमा कुरैशी, अमित साध, राजकुमार राव, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे अभिनेताओं को ब्रेक दिया था और निश्चित रूप से उनके पास कोई फाइनेंशियल प्रॉब्‍लम भी नहीं थे, क्योंकि वे करोड़ों में दान दे रहे थे.’

तरुण खन्‍ना ने आगे कहा,’ मैं इस तथ्य को नहीं मान सकता कि वह काम के कारण उदास था. एक टीवी अभिनेता होने के नाते मैं आपको बता सकता हूं कि हमें कैसे काम करने के लिए बनाए जाते हैं और शायद ही भुगतान किया जाता है. 5-6 फ़िल्में हारने के बाद डिप्रेशन में. वह हम जैसे अभिनेताओं के लिए उम्मीद की एक किरण की तरह थे. हमारे लिए वह हमारे हीरो थे इसलिए हम यह जानने का अधिकार रखें कि उनकी मृत्यु का वास्तविक कारण क्या था?.’

वह आगे कहते हैं, “मैं उन्हें अच्छी तरह से नहीं जानता था. हम सिर्फ जिम में मिलते थे. लेकिन जो लोग उनके दोस्त संदीप सिंह की तरह उनके करीब थे, मैंने उनका एक प्रमुख चैनल पर साक्षात्कार देखा. ‘किसने बोला आपको कि किसने सुशांत को मारा है’ कहकर अपने साक्षात्कार की शुरुआत की? और सभी को क्लीन चिट दे दी. साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती जो अपने आखिरी दिनों में उनके साथ होने का दावा कर रही थी. वे आगे क्यों नहीं आते और बोलते हैं? मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है लेकिन मैं इस बात से परेशान हूं कि कोई बड़ा स्टार आगे नहीं आया है और सीबीआई जांच के लिए कहा है. क्यों? सिर्फ इसलिए कि उसके यहां कोई गॉडफादर नहीं है?”

तरुण ने वीडियो के अंत में आंसू बहाते हुए कहा, “20 दिन हो गए हैं क्योंकि उसने हमें छोड़ दिया है और हमें अभी भी नहीं पता है कि उसके साथ क्या हुआ है. अब मैं निराश महसूस कर रहा हूं. मुझे अपने पिता को देखकर बुरा लग रहा है. इस छोटी उम्र में अपने बेटे को खोने वाले दृश्य. मैं सिर्फ हमारे द्वारा बनाए गए शक्तिशाली लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे शेखर सुमन और शेखर कपूर सर के साथ सीबीआई जांच की मांग करें.” गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्‍महत्‍या कर ली थी.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें