27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: गुरु नानक जयंती आज, आगरा-दिल्ली हाईवे पर रहेगा मार्ग परिवर्तित, देखें रूट प्लान

आगरा की ट्रैफिक पुलिस ने 27 नवंबर को मनाए जाने वाले गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा गुरु का ताल में होने वाले भव्य कार्यक्रम के चलते यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. यातायात पुलिस के अनुसार गुरुद्वारा गुरु का ताल पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल में 27 नवंबर को गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने गुरुद्वारा गुरु का ताल में होने वाले भव्य कार्यक्रम के चलते यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार गुरुद्वारा गुरु का ताल पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसको देखते हुए यातायात व्यवस्था सही तरीके से संचालित हो इसके लिए एक दिन का बदलाव किया है. आगरा के एनएच 19 आगरा दिल्ली हाईवे पर यह यातायात व्यवस्था परिवर्तन लागू रहेगा. जो कि 27 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से रात्रि कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगा.

बाहरी डायवर्जन

1. जनपद फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन ( ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.

2. जनपद मथुरा से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन ( ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास होकर ग्राम बाद से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर मार्ग से इनर रिंग रोड़ होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.

3. फिरोजाबाद से ग्वालियर एवं जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड़ होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.

4. हाथरस से ग्वालियर एवं जयपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) खंदौली चौराहा से मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर से एनएच 19 होकर कुबेर पुर कट से इनर रिंग रोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे.

5. जलेसर ( एटा) से ग्वालियर एवं जयपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) मुड़ी चौराहे से डायवर्ट कर एत्मादपुर से एन.एच.19 होकर कुबेर पुर कट से इनर रिंग रोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे.

6. हाथरस एवं जलेसर की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मथुरा की ओर जाना है वे सभी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.

7. टेढ़ी बगिया चौराहा से रामबाग चौराहा की ओर भारी वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा. ये वाहन 100 फुटा रोड़ होकर कुबेरपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.

8. रामबाग चौराहा से गुरूद्वारा गुरू का ताल की ओर जाने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड होकर अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा.

9. रामबाग प्लाई ओवर के ऊपर से गुरूद्वारा गुरू का ताल की ओर जाने वाले भारी वाहनों को वाटर वर्क्स फ्लाई ओवर के ऊपर चढ़ने से पहले रोककर वाटर वर्क्स चौराहा के नीचे से डायवर्ट कर कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड़ होकर अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा.

10. ट्रांसपोर्ट नगर से गुरूद्वारा गुरू का ताल की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों (ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) को ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर के नीचे से रामबाग की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

11. आई.एस.बी.टी. के पास एन.एच.19 एवं सर्विस रोड़ पर बैरियर लगाकर डायवर्जन किया जायेगा. गुरुद्वारा की ओर किसी भी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा.

12. सिकन्दरा फल मण्डी प्लाई ओवर से गुरूद्वारा गुरू का ताल की ओर किसी भी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा.

13. एन0एच0-19 पर रैपुरा जाट दक्षिणी बाईपास, एन. एच. 19 पर कुबेरपुर कट, खन्दौली चौराहा, मुड़ी चौराहा, रामबाग चौराहा, वाटरवर्क्स चौराहा, भगवान टॉकीज चौराहा, खन्दारी चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से गुरूद्वारा गुरू का ताल की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.

14. बोदला एवं कारगिल पेट्रोल पम्प की ओर से सिकन्दरा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों (ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर, बस इत्यादि) को नहीं जाने दिया जायेगा.

15. बोदला सिकन्दरा आर.ओ. बी. पर बोदला की ओर बैरियर लगाकर डायवर्जन कर सिकन्दरा तिराहा की ओर भारी वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा.

16. फिरोजाबाद की ओर से आई.एस.बी.टी. तक संचालित होने वाली उ0प्र0 परिवहन निगम की बसें ट्रांसपोर्ट नगर कट होकर आई.एस.बी.टी. तक आवागमन कर सकेंगी.

आन्तरिक डायवर्जन

गुरुद्वारा गुरू का ताल एन.एच.19 पर अत्यधिक दबाब होने की स्थिति में छोटे वाहनों (चार पहिया तीन पहिया वाहनों) का डायवर्जन निम्नवत किया जायेगाः-

1- सिकन्दरा से गुरूद्वारा गुरू का ताल की ओर आने वाले छोटे वाहनों (चार पहिया तीन पहिया वाहनों) को सिकन्दरा तिराहा से बोदला की तरफ डायवर्ट कर अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा.

2- भगवान टॉकीज चौराहा की ओर से गुरूद्वारा गुरू का ताल की ओर आने वाले छोटे वाहनों (चार पहिया / तीन पहिया वाहनों) को खन्दारी चौराहा से आर. बी. एस. चौराहा से मदिया कटरा होकर अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा.

3- आई.एस.बी. टी. से गुरूद्वारा गुरू का ताल की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों (चार पहिया तीन पहिया वाहनों) को ट्रांसपोर्ट नगर के पास एन.एच.19 एवं सर्विस रोड पर बैरियर लगाकर वाहनों को ट्रासपोर्ट नगर के अन्दर से आर. बी. एस. चौराहा से मदिया कटरा होकर अपने गंतव्य को भेजा जायेगा.

4- के. के. नगर, भावना स्टेट की ओर से गुरूद्वारा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को एन. एच.19 पर बैरियर लगाकर प्रतिबन्धित किया जायेगा.

5- भावना टॉवर आर.ओ. बी. पर यातायात पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर वाहनों (चार पहिया तीन पहिया वाहनों) का डायवर्जन कर अन्य मार्गों से अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा. भावना टॉवर से गुरूद्वारा गुरू का ताल की ओर किसी भी चार पहिया तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा.

6- गुरूद्वारा गुरू का ताल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा.

Also Read: आगरा: कागजों में मृत घोषित बुजुर्ग ‘मैं जिंदा हूं’ के पर्चे लेकर पहुंचा दफ्तर, डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें