21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवीना टंडन ने यश मुखाटे और शहनाज गिल के ‘साडा कुत्ता कुत्ता’ पर बनाया जबरदस्‍त VIDEO, क्‍या आपने देखा?

raveena tandon video viral on sadda kutta kutta of yash mukhate and shehnaaz gill actress looking stunning in red dress bud : एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगातार बर्फीली वादियों से अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर कर रही हैं. अब उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और यश मुखाटे (Yash Mukhate) के वायरल हुए रैप वीडियो 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता (Tuada Kutta Tommy Sadda Kutta Kutta)' पर एक्टिंग के साथ साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

Raveena Tandon Dance on Rap Video : एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगातार बर्फीली वादियों से अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर कर रही हैं. अब उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और यश मुखाटे (Yash Mukhate) के वायरल हुए रैप वीडियो ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता (Tuada Kutta Tommy Sadda Kutta Kutta)’ पर एक्टिंग के साथ साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी नजर आ रही हैं.

फैंस को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो में राशा और रवीना दोनों ही रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. रवीना और राशा के इस फनी वीडियो पर ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्‍ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “यश मुखाटे और शहनाज गिल मुझे यह पसंद आया. आप दोनों बहुत ही शानदार है. मैंने जबतक इस प्लेआउट को नहीं देखा था, तब तक ढोल की बीट पर इतना थिरकना नहीं चाहती थी.”

https://www.instagram.com/p/CI–LrfHGdG/

हाल ही में रवीना टंडन ने बर्फ में जंप करते हुए एक वीडियो शेयर किया था और जानकारी दी थी इंस्‍टाग्राम पर उनके पांच मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं. इसके अलावा भी उन्‍होंने बर्फ की वादियों से कई खूबसूरत तसवीरें शेयर की थी. इन तसवीरों को फैंस ने खूब पसंद किया था.

बता दें कि रवीना टंडन वीडियो और फोटो शेयर करने के साथ-साथ अपने विचारों को लेकर भी खूब एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं. वहीं, फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही केजीएफ पार्ट 2 में यश के साथ अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म में रवीना टंडन एक राजनेता की भूमिका में दिखाई दे सकती हैं. केजीएफ के जरिए रवीना टंडन एक्टिंग की दुनिया में अपनी वापसी करती हुई नजर आएंगी.

Also Read: कंगना रनौत को इस वजह से मिल रही जान से मारने की धमकी, एक्‍ट्रेस ने VIDEO शेयर कर दी जानकारी

फिल्‍म में रवीना टंडन के अलावा संजय दत्‍त भी है जिन्‍होंने अधीरा नामक खलनायक का किरदार निभाया है. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने किया है और इसे विजय किरगंदूर (Vijay Kiragandur) ने हम्बेल फिल्म्स के बैनर तले बनाया है. यश स्टारर यह फिल्म 23 अक्टूबर, 2020 को तेलुगु, कन्नड़, हिन्दी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें