10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashi Parivartan: कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि वालों के लिए अगले 15 दिन चेतावनी, जानिए इन परेशानियों से बचने का उपाय

Budh ka Rashi Parivartan: बुध 2 अगस्त को राशि परिवर्तन कर रहे है. अब बुध मिथुन से कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं. बुध 17 अगस्त तक कर्क राशि में ही रहने वाले हैं, यानी इस गोचर का असर अगले 15 दिनों तक रहेगा. वैसे बुध का ये राशि परिवर्तन बेहद शुभ घड़ी में होने जा रहा है. बुध ग्रह बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि का कारक माना जाता है. कुंडली में यह अच्छी स्थिति में हो तो आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है और गणित जैसे विषयों में आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

Budh ka Rashi Parivartan: बुध 2 अगस्त को राशि परिवर्तन कर रहे है. अब बुध मिथुन से कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं. बुध 17 अगस्त तक कर्क राशि में ही रहने वाले हैं, यानी इस गोचर का असर अगले 15 दिनों तक रहेगा. वैसे बुध का ये राशि परिवर्तन बेहद शुभ घड़ी में होने जा रहा है. बुध ग्रह बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि का कारक माना जाता है. कुंडली में यह अच्छी स्थिति में हो तो आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है और गणित जैसे विषयों में आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं. बुध ग्रह का गोचर 2 अगस्त को 03:31 बजे कर्क राशि में होगा और 17 अगस्त 08:29 बजे तक यह इसी राशि में रहेंगे. बुध के राशि परिवर्तन से कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. आइए आपको बताते हैं कि बुध के इस गोचर का सभी 12 राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा…

मेष- मेष राशि के चतुर्थ भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा. बुद्ध को अपनी वाणी और बुद्धि का कारक ग्रह माना जाता है वहीं चतुर्थ भाव माता, सुख आदि का कारक माना जाता है. चतुर्थ भाव में बुध के गोचर से नौकरी में आपको सफलता मिल सकती है, जो लोग नई जॉब ढूंढ रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है. धन से जुड़े जो भी कार्य बिगड़ रहे थे, उनमें सुधार आएगा. भूमि, वाहन से जुड़ीं जो भी परेशानियां या अड़चनें आ रही थीं, उनमें भी सुधार होगा.

उपाय- बुधवार के दिन जरुरतमंदों को भोजन दान करें शुभ फल मिलेंगे.

वृषभ- वृषभ राशि के तृतीय भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा. इस भाव से आपके साहस, पराक्रम बढ़ेगा. इस भाव में बुध ग्रह का गोचर आपके लिये फायदेमंद साबित होगा. आर्थिक स्थित में भी सुधार आएगा. लंबे वक्त से अटके कार्य पूरे होंगे. व्यापार और नौकरी में आ रहीं अड़चनें दूर होंगी. यदि किसी से उधार लिया धन इस दौरान आप चुका सकते हैं. इस समय पारिवारिक लोगों के साथ भी आपका तालमेल अच्छा होगा.

उपाय- बुधवार के दिन ब्रह्ममणों को फल दान करें सकारात्मकता आएगी.

मिथुन- बुद्धि के कारक ग्रह बुध का गोचर आपकी राशि से द्वितीय भाव में होगा. इस भाव को वाणी, परिवार, कल्पना शक्ति आदि का भाव माना जाता है. अब बुध इस राशि से निकलकर कर्क राशि के दूसरे भाव में जा रहे हैं. इस गोचर से घर में चल रहे आपसी तनाव से मुक्ति मिलेगी. वाणी और स्किन से जुड़ी दिक्कतें भी इस गोचर के बाद सुधर सकती हैं. बुध के कर्क राशि में गोचर से नौकरी के साथ-साथ आय के आपको अतिरिक्त स्रोत भी मिलेगी, इस गोचर के दौरान आपके मन में धन को संचित करने का विचार आएगा और धन का संचय कर पाने में भी आप कामयाब होंगे.

उपाय- अपनी बुआ या मौसी को उनकी पसंद की चीजें भेंट करें.

कर्क- चंद्र की स्वामित्व वाली कर्क राशि के जातकों के लग्न भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा. इस भाव से आपके चरित्र, स्वभाव, व्यक्तित्व और आत्मा का पता चलता है. बुध का यह गोचर आपके लिये चुनौतीपूर्ण रह सकता है. कर्क राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं, इसलिए हेल्थ का ध्यान रखें. धन लाभ के योग बन रहे हैं, लेकिन खर्चों के बढ़ने की संभावनाएं भी काफी ज्यादा हैं. अपने काम करने के तरीके में आपको सुधार लाने की जरूरत है. यदि आप काम को टालते हैं तो आने वाले वक्त में दिक्कतों में पड़ सकते हैं.

उपाय- बुध के हानिकारक प्रभावों को दूर करने के लिए गाय की सेवा करें.

सिंह- सिंह राशि के द्वादश भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा, इस राशि में धन से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं. सेहत से जुड़ी समस्याएं भी आपको घेर सकती हैं. विदेश यात्रा या लाभ के उद्देश्य की जाने वाली यात्राओं में रुकावटें आ सकती हैं. इस भाव से व्यय, हानि, दण्ड आदि के बारे में विचार किया जाता है. बुध का यह गोचर सिंह राशि के जातकों के जीवन में समस्याएं ला सकता है। इस दौरान आपको मानसिक रूप से खुद को सुदृढ़ बनाने के लिये अच्छे लोगों की संगति में रहना चाहिये और प्रेरणादायक पुस्तकें पढ़नी चाहियें.

उपाय- विष्णुसहस्रनाम का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा.

कन्या- बुध ग्रह का गोचर कन्या राशि से एकादश भाव में होगा. यह भाव लाभ का भाव कहलाता है. यह समय आपके लिए काफी शुभ रहेगा. कन्या राशि के जातकों के लिये बुध का यह गोचर बहुत अच्छा रहने की उम्मीद है. धन या स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं जो काफी समय से आपके लिए बड़ी चिंता थी, वो अब दूर हो सकती हैं. वहीं इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.

उपाय– बुधवार के दिन मंदिर में कपूर का दान करें लाभदायक रहेगा.

तुला- तुला राशि के जातकों के दशम भाव में बुध ग्रह का गोचर होने वाला है. आपके लिए भी यह गोचर बड़ा फलदायी है. नौकरी और व्यापार से जुड़ी जो समस्याएं आ रही थीं, वो अब समाप्त हो जाएंगी. घर के सदस्यों, खासतौर से पिता के साथ जो अनबन चल रही थी, वो दूर होने से लाभ होगा. इस भाव से आपके कर्म, कार्यक्षेत्र, व्यवसाय, नेतृत्व क्षमता आदि के बारे में विचार किया जाता है. छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की पूरी संभावना है.

उपाय- अपनी बहन, बुआ, या चाची को बुधवार के दिन कोई उपहार दें जीवन में स्थिरता आएगी.

वृश्चिक- बुद्धि के देवता कहे जाने वाले बुध देव का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होगा. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए समय बेहतर रहेगा. थोड़ी-बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. दान करने से सफलता का प्रबल योग भी बनेगा. इस भाव से हम सौभाग्य, धर्म, चरित्र, लंबी यात्रा आदि के बारे में विचार करते हैं. आपके नवम भाव में बुध का गोचर बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. अपने प्रयासों में सफल होने के लिये आपको औसत से ज्यादा मेहनत इस दौरान करनी पड़ेगी. इस दौरान अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान रह सकते है.

उपाय- बुधवार के दिन पक्षियों का जोड़ा आजाद करें।

धनु- धनु राशि के जातकों के अष्टम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा. अष्टम भाव से हम आयु, जीवन में आ रही परेशानियों, बाधाओं, पैतृक संपत्ति आदि के बारे में विचार करते हैं. बुध का यह गोचर धनु राशि के जातकों के लिये शुभ रहने की उम्मीद है. धनु राशि के राशि के जातकों के लिए भी थोड़ी समस्याएं हैं. सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें. घर के सदस्यों की सेहत, खासतौर से बुजुर्गों की सेहत को लेकर गंभीर रहें.

उपाय- बुधवार के दिन किन्नरों को दान दें.

मकर- बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में होगा. यह भाव साझेदारी, जीवनसाथी आदि का होता है. आपके रिश्तों में मधुरता आएगी. सगे-संबंधियों के साथ रिश्तों में मिठास आएगी. व्यापार के मामलों में भी पार्टनर के साथ रिश्तों में सुधार आएगा. इस राशि के जो जातक साझेदारी में बिजनेस करते हैं उन्हें इस दौरान बहुत ज्यादा सोच-विचार करने से बचना चाहिए, आप छोटी-छोटी बातों में कमियां निकालते हुए इस दौरान नजर आएंगे, जिसके चलते कारोबार में नुक्सान हो सकता है. आपकी कठोर वाणी किसी को ठेस पहुंचा सकती है जिससे बाद में आप भी बुरा महसूस कर सकते हैं.

उपाय- बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करें.

कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के षष्ठम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा. इस भाव से हम रोग, ऋण, विवाद, मामा, मामी, शत्रु आदि के बारे में विचार किया जाता है. कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर शुभ रहेगा. इस दौरान आपको जीवन के कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है. आमदनी को लेकर यदि परेशान थे तो उसमें इस दौरान इजाफा हो सकता है. पैसा कमाने के नए-नए तरीके आपको इस समय पता चलेंगे. अगले 15 दिन समय आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है. सेहत को लेकर परेशानियां बढ़ सकती हैं. कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. शत्रुओं पर हावी रहेंगे.

उपाय- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं.

मीन- आपके पंचम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा. पंचम भाव से आपकी संतान, शिक्षा, बुद्धि, प्रेम-संबंध, प्रतिष्ठा आदि के बारे में विचार किया जाता है. कर्क राशि में बुध का यह गोचर आपके लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है. इस राशि के लोगों की एकाग्रता में कमी आ सकती है, खासकर जो लोग शिक्षा अर्जित कर रहे हैं उनको यह एकाग्रता में कमी की समस्या ज्यादा हो सकती है. इसके साथ ही सुख-सुविधाओं में भी कमी आ सकती है. संतान पक्ष से आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. लव-रिलेशनशिप बेहतर हो सकते हैं. लंबे समय से किसी खास व्यक्ति की प्रतीक्षा अब खत्म हो सकती है. नए सगे-संबंधी और दोस्तों से मुलाकात हो सकती है.

उपाय- जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए शुद्ध घी का दान करें.

News posted by : Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें