31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mukesh Ambani ने Jio यूजर्स काे दिया New Year Gift, 24 दिनों तक डेटा-कॉलिंग फ्री

jio new offer 2024 with jio 2999 plan get extra validity and benefits - मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स को न्यू ईयर गिफ्ट (New Year Gift) देने का ऐलान किया है.

Jio Happy New Year Plan : नया साल अब आने ही वाला है. नये साल के स्वागत की हर तरफ तैयारियां हो रही हैं. इस मौके पर बाजार गुलजार है और हर मन में उल्लास. इस विशेष अवसर पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स को न्यू ईयर गिफ्ट (New Year Gift) देने का ऐलान किया है.

लंबी वैलिडिटी वाला प्लान कितना फायदेमंद?

रिलायंस जियो कंपनी अब अपने 2999 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म प्लान के साथ अपने यूजर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स ऑफर करेगी. आप भी अगर रिलायंस जियो यूजर हैं और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चुनते हैं, तो जियो का यह प्लान (Jio 2999 Plan Benefits) आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.

2999 रुपये वाले प्लान के साथ कौन-कौन से फायदे?

रिलायंस जियो ने हर साल की तरह इस साल भी अपने यूजर्स को एक्स्ट्रा फायदे देने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि जियो न्यू ईयर ऑफर (Jio New Year Offer) के तहत आपको जियो के 2999 रुपये वाले प्लान के साथ कौन-कौन से फायदे मिलेंगे –

Jio Offer में क्या बेनिफिट्स मिलेंगे?

रिलायंस जियो का 2999 रुपये वाला प्लान (Jio 2999 Plan) वैसे तो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन जियो के न्यू ईयर ऑफर के तहत अब 2999 रुपये वाले प्लान को खरीदने वाले यूजर्स को 24 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. इसका मतलब यह हुआ कि जियो यूजर्स को 2999 वाले प्लान में 24 दिनों तक ज्यादा डेटा और कॉलिंग का फायदा दिया जाएगा.

जियो रीचार्ज पर एक दिन का खर्च क्या होगा?

जियो के 2999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Jio 2999 Prepaid Plan) के साथ अब यूजर्स को कुल 389 दिनों की वैलिडिटी (365 दिन के साथ 24 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी) का बेनिफिट मिलेगा. इस हिसाब से अगर देखें, तो इस प्लान में आपका रोजाना का खर्च 7.70 रुपये बैठेगा.

डेटा, कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स क्या होंगे?

जियो के 2999 प्लान में वैलिडिटी के अलावा और कुछ नहीं बदला है. इस प्लान में मिलने वाले बाकी बेनिफिट्स पहले की तरह रहेंगे. पहले की ही तरह यह प्लान जियो यूजर्स को हर रोज 2.5 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करेगा. डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड कम होकर 64 Kbps रह जाएगी.

अपलिमिटेड 5जी सर्विस का फायदा मिलेगा?

जियो यूजर्स को एक फायदे के बारे में और बता दें. वह यह कि अगर आपके क्षेत्र में जियो की 5जी सर्विस उपलब्ध है, तो आपको इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा मिलेगा. डेटा के अलावा यह प्लान आपको अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का बेनिफिट ऑफर करता है.

जियो रीचार्ज पर दूसरे बेनेफिट्स क्या मिलेंगे?

Jio 2999 Plan के साथ आप लोगों को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस दिया जाएगा. जो एक बात यहां ध्यान देने वाली है, वह यह कि 2999 रुपये वाले इस प्लान के साथ जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सकिप्शन नहीं दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें