10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर दिखे मंत्री आलमगीर आलम, लोगों से मास्क पहनने व कोविड जांच की अपील की

jharkhand news: झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए मंत्री आलमगीर आलम गंभीर दिखे. साहिबगंज पहुंचे मंत्री ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. वहीं, भू-अर्जन से जुड़े लंबित मामले को कैंप लगाकर ऑन स्पॉट समाधान करने की बातें कही.

Jharkhand news: झारखंड में बढ़ते काेरोना संक्रमण की संख्या को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री सह साहिबगंज जिला प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम गंभीर दिखे. उन्होंने अधिकारियों के साथ कोरोना की रोकथाम को लेकर साहिबगंज में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस मौके पर मंत्री ने कोरोना से रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिये. लोगों को कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टैंसिंग को अपनाने पर जोर दिया, वहीं लोगों से कोरोना टेस्ट भी कराने की अपील की.

ग्रामीण विकास मंत्री ने दिये कई आवश्यक निर्देश

ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में संक्रमण से बचाव के कई कार्य किये जा रहे हैं. संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. इसके बावजूद जिले में और अधिक टेस्टिंग कराने की आवश्यकता है. इसलिए टेस्टिंग कार्यों में वृद्धि करें एवं गांव-गांव तक पहुंच बनाकर सैंपल कलेक्शन एवं कोविड जांच की जाये. जिले में प्रथम डोज के वैक्सीन में बेहतर कार्य किया है तथा अब दूसरे डोज की वैक्सीनेशन में प्रगति करने की बारी है.

उन्होंने बॉर्डर इलाकों में खास निगरानी बरतने एवं आवाजाही करने वाले वाहनों की जांच करते हुए लोगों का सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश दिया. साथ ही गांव में सर्दी-खांसी के मरीजों पर निगरानी रखते हुए उन्हें उनके घरों में ही आइसोलेट करने का भी निर्देश भी दिया.

Also Read: पाकुड़ में भीषण सड़क हादसा : मंत्री आलमगीर आलम ने जांच की कही बात, परिजनों को दिया सांत्वना

ग्रामीण विकास मंत्री जिला प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने तथा जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने के बारे में जागरूक करने की अपील की है. कहा कि किसी भी प्रकार के आयोजन से लोगों को दूर रहने की अपील करते दिखे. जीवन और जीविका दोनों समानांतर चले, इसके लिए वर्तमान सरकार काफी कार्य कर रही है. इस दौरान भू-अर्जन के लेट-लतीफ कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कैंप लगाकर ऑन स्पाॅट भू-अर्जन कार्यों को करने का निर्देश दिया. वहीं, विद्युत विभाग, पीएचडी, एनएच सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी.

डीसी ने कहा कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है एवं सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए हर बारीकी पर नजर रखी गई है. चेकपोस्ट आदि में पुलिस बल के साथ-साथ मोबिलाइजेशन टीम को भी तैनात कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी लोगों की टेस्टिंग हो. वहीं, रेलवे स्टेशन, हाट बाजार, फेरी घाट, बस स्टैंड पर आवाजाही करने वाले यात्रियों की जांच भी सुनिश्चित करायी जा रही है.

इस दौरान साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि जिले में 80 फीसदी लोगों को कोरोना के प्रथम डोज की वैक्सीन लगायी जा चुकी है. वहीं, अब तक 5,02,792 लोगों को रैट, ट्रुनेट एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई है. जबकि 1 जनवरी से 4 जनवरी तक 7094 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. जिले में 200 नॉर्मल ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड उपलब्ध है. 21 आईसीयू बेड उपलब्ध है जिनमें से 16 बेड पर वेंटीलेटर की सुविधा भी है.

Also Read: Coronavirus Update News: झारखंड में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, कोडरमा में मिले 112 नये मामले

उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 800 एलपीएम क्षमता का पीसीए प्लांट भी है. जिसमें सदर अस्पताल, साहिबगंज में 700 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट तथा राजमहल अनुमंडल अस्पताल में 100 एलपीएम का पीसीए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है.

जिले में 223 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर तथा बी टाइप के 338 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. जबकि 10 ऑक्सीजन टैंक के अलावे कोविड मरीजों के लिए बिना ऑक्सीजन सप्लाई के 113 बेड भी उपलब्ध हैं. जिले में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 के मरीजों के लिए दवाएं उपलब्ध है तथा जिले में बॉयरोलॉजी लैब होने से हर दिन 1000 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा सकता है जिसकी क्षमता आगामी दिनों में बढ़ाई जायेगी. जिले में वृहद पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है.

डीसी ने कहा कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है एवं सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए हर बारीकी पर नजर रखी गई है. चेकपोस्ट आदि में पुलिस बल के साथ-साथ मोबिलाइजेशन टीम को भी तैनात कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी लोगों की टेस्टिंग हो. वहीं, रेलवे स्टेशन, हाट बाजार, फेरी घाट, बस स्टैंड पर आवाजाही करने वाले यात्रियों की जांच भी सुनिश्चित करायी जा रही है.

Also Read: झारखंड में नये वोटर्स के तौर पर पुरुषों से अधिक महिलाएं जुड़ीं, राज्य में जेंडर अनुपात भी हुआ सबसे अधिक

समीक्षा बैठक में डीसी रामनिवास यादव के अलावा उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती, जिले के सभी वरीय पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.

रिपोर्ट : नवीन कुमार, साहिबगंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें