17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समलैंगिक विवाह केस पर आया कंगना रनौत का रिएक्शन, बोलीं- ‘…पसंद को बिस्तर तक रखें, हर जगह…’

कंगना रनौत ने समलैंगिक विवाह मामले पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए है. एक्ट्रेस ने लिखा, चाहे आप एक पुरुष/ महिला / कुछ और हों, आपके जेंडर का आपके अलावा किसी के लिए कोई महत्व नहीं है.

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. कंगना किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से हिचकिचाती नहीं. कई बार उनके बयान चर्चा में आ जाते है. समलैंगिक विवाह मामले पर ट्विटर पर खूब सारी प्रतिक्रिया आ रही है. इस बीच एक्ट्रेस ने काफी लंबा-चौड़ा पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया है. चलिए आपको बताते है एक्ट्रेस ने क्या कहा.

समलैंगिक विवाह केस पर आया कंगना रनौत का रिएक्शन

कंगना रनौत ने अपने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए है. एक्ट्रेस ने लिखा, चाहे आप एक पुरुष/ महिला / कुछ और हों, आपके जेंडर का आपके अलावा किसी के लिए कोई महत्व नहीं है. आधुनिक दुनिया में हम अभिनेत्रियों या महिला निर्देशकों जैसे शब्दों का भी उपयोग नहीं करते हैं, हम उन्हें अभिनेता और निर्देशक कहते हैं. आप दुनिया में क्या करते हैं यह आपकी पहचान है, न कि आप बिस्तर में क्या करते हैं. आपकी यौन प्राथमिकताएं जो भी हों, उन्हें आपके बिस्तर में ही रहना चाहिए.


अपने आप को जेंडर या किसी अन्य…

कंगना रनौत ने आगे लिखा, उन्हें अपना परिचय पत्र या मेडल न बना कर हर जगह फहराओ. आपका जेंडर आपकी पहचान नहीं है, इसे इस तरह से ना बनाएं. अगले ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, मैं हमेशा लोगों से भरे कमरे में रहती हूं, व्यक्तिगत ऊर्जा केवल लोग ही होते हैं न कि पुरुष/महिला/होमो/हेट्रो/शारीरिक रूप से मजबूत या कमजोर, नहीं. आप सभी अपने आसपास के लोगों की शारीरिकता पर इतना समय क्यों बर्बाद करते हैं. अपने आप को जेंडर या किसी अन्य सीमित धारणा से मुक्त करें. उठो और चमको जैसे कौन आप हैं और धर्म कहता है कि आप भौतिक से परे परम ईश्वर हैं.

Also Read: Karan Johar की वजह से प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ा भारत? कंगना रनौत बोलीं- सब जानते हैं करण जौहर ने उन्हें बैन…
कंगना रनौत की आने वाली फिल्में

फिल्मों की बात करें तो कंगना रनौत चंद्रमुखी 2 में नजर आएगी. ये चंद्रमुखी 2 में, कंगना राजा के दरबार में एक नर्तकी की भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा वो फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में है. उनके पास मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा और द अवतार: सीता इन द पाइपलाइन में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें