13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना रनौत को इंप्रेस नहीं कर पाई दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’, बोलीं- बुरी फिल्म तो बुरी ही…

कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां को खराब बताया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, बुरी फिल्म बुरी होती है चाहे आप जितना भी स्किन दिखा लो या पोर्नोग्राफी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) को दर्शकों के साथ- साथ क्रिटिक्स से मिली- जुली प्रतिक्रिया मिली है. उलझे रिश्तों की कहानी में दर्शक उलझ से गए. इस बीच बॉलीवुड क्वीन कंगान रनौत ने फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. इशारों- इशारों में एक्ट्रेस ने फिल्म को खराब बताया है.

दीपिका की ‘गहराइयां’ पर कंगना का तंज

निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म गहराइयां’ 11 फरवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई थी. एक्ट्रेस ने ‘चांद सी महबूबा’ सॉन्ग का वीडियो लगा कर फिल्म के बारे में इनडायरेक्टली लिखा. वो अपनी स्टोरी में लिखती है, मैं भी मिलेनियल हूं. इस तरह के रोमांस… को समझती हूं जो मिलेनियल या नए वर्ग या मॉडर्न होने के नाम पर बेचा जा रहा है. प्लीज ऐसा ना करें.

Undefined
कंगना रनौत को इंप्रेस नहीं कर पाई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां', बोलीं- बुरी फिल्म तो बुरी ही... 2

कंगना ने कही ये बात

कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, बुरी फिल्म बुरी होती है चाहे आप जितना भी स्किन दिखा लो या पोर्नोग्राफी. इसके नाम पर फिल्म को नहीं बचाया जा सकता है. यह एक बुनियादी तथ्य है, इसमें कोई ‘गहराइयां’ वाली बात नहीं है.

Also Read: Gehraiyaan में दीपिका संग किसिंग सीन पर सिद्धांत से इस शख्स ने पूछा था अजीब सवाल, कपिल शो पर हुआ खुलासा

कंगना का रिएलिटी शो लॉक अप

कंगना रनौत का रिएलिटी शो लॉक अप 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होने वाला है. शो का टीजर पिछले दिनों जारी किया गया था. इसमें कंगना कहती दिखी थी कि, माय जेल माय रूल्स. ‘मेरी कैद में होंगे 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स. जिनके साथ वही होगा जो मैं चाहती हूं. यहां पापा के पैसों से भी बेल नहीं मिलेगी.’

इस फिल्म को लेकर चर्चा में कंगना

फिल्मों की बात करें तो कंगना रनौत फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने सेट से एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वो काफी इंटेंस लुक में दिख रही थी. ये फिल्म यह फिल्म 8 अप्रैल, 2022 में रिलीज होगी. पिछली बार वो फिल्म थलाइवी में नजर आई थी. फिल्म को उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें