20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxalites news: 3 PLFI नक्सली खूंटी के रनिया से गिरफ्तार, पुलिस के साथ मुठभेड़ में था शामिल

jharkhand news: खूंटी और चाईबासा जिले की संयुक्त पुलिस टीम की कार्रवाई में प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI के 3 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. वहीं, अन्य दो नक्सली भागने में सफल रहे. तीनों नक्सली पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था.

Jharkhand Naxalites news: खूंटी और चाईबासा जिले की संयुक्त पुलिस टीम की कार्रवाई में प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI के 3 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तारी नक्सली गुदड़ी थाना के नियरनबेड़ा जंगल में पुलिस के साथ गत 3 फरवरी, 2022 को हुई मुठभेड़ में शामिल था. तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी.

पुलिस-CRPF जवानों ने चलाया संयुक्त अभियान

एसडीपीओ श्री तिवारी ने कहा कि खूंटी जिले के रनिया तथा चाईबासा जिले के गुदड़ी थाना की सीमा पर पीएलएफआई उग्रवादियों के जमा होने की सूचना मिली थी. सूचना के आलोेक में एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) रमेश कुमार, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्र, सीआरपीएफ 94 बटालियन के सहायक कमांडेट राजेंद्र भंडारी और पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में खूंटी और चाईबासा पुलिस- सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया.

3 नक्सलियों की गिरफ्तारी, दो भागने में सफल

उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि कोनवीरकेल गांव के पास पीएलएफआइ का एक दस्ता पुलिस के आवागमन की निगरानी कर रहा है. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए कोनवीरकेल के पास छापेमारी कर तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये उग्रवादियों में गुदड़ी थाना के टेमना निवासी जीवन सुरीन उर्फ लगनू उर्फ बोंका, हुटूटुवा जोजोटोली रनिया का अनिल मांझी और अनमोल गुड़िया शामिल है. वहीं, दो अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे.

Also Read: छात्रा का अगवा का प्रयास, बिहार ले जाने की थी योजना, ग्रामीणों की सक्रियता से पकड़ा गया आरोपी
नक्सलियों से इन हथियारों की बरामदगी

उग्रवादियों के पास से दो राइफल सिलिंग, एक बाइक, 11 मोबाइल , पीएलएफआई का पर्चा आदि सामान बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष गत तीन फरवरी को हुई मुठभेड़ में शामिल होने की बात स्वीकार की है. उग्रवादियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक रवींद्र नाथ यादव, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार,अकबर अहमद खान, अमरेंद्र कुमार साव के अलावा खूंटी व चाईबासा जिला बल , सीआरपीएफ 94 बटालियन, झारखंड जगुआर और सैट के जवान भी शामिल थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें