26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WATCH: गर्लफ्रेंड का फोन रीचार्ज कराकर कर्ज में आया ब्वॉयफ्रेंड, बनाया ऐसा गाना जो हो गया VIRAL

Ek Aisi Ladki Thi Viral Video - अगर आपने भी गर्लफ्रेंड का फोन रीचार्ज कराया है, तो इस वीडियो से शायद कनेक्टेड फील करेंगे. बंदे ने प्रेमिका का फोन इतनी बार रीचार्ज कराया कि वह कर्जदार हो गया. इस दर्द में उसने एक गाना लिखा.

Girlfriend Ka Phone Recharge Ek Aisi Ladki Thi Viral Video : प्यार में लोग कुछ भी कर जाने का तैयार रहते हैं. आये दिन रेस्त्रां में डेटिंग से लेकर गर्लफ्रेंड का फोन रीचार्ज कराना, ब्वॉयफ्रेंड को प्यार में क्या-क्या नहीं करना पड़ता है? अगर आपने भी गर्लफ्रेंड का फोन रीचार्ज कराया है, तो इस वीडियो से आप शायद कनेक्टेड फील करेंगे. बंदे ने प्रेमिका का फोन इतनी बार रीचार्ज कराया कि वह कर्जदार हो गया. इस दर्द में उसने एक गाना लिखा. कुमार सानू के सुपरहिट गाने ‘एक ऐसी लड़की थी’ वाले अंदाज में यह गाना अपने ढंग से गाकर उसने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब इंटरनेट पर इसने आग लगा रखा है. जी हां, मामला तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो को पांच करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर अपने – अपने ढंग से रिएक्ट कर रहे हैं. कई यूजर्स तो गाना सुनने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

5 करोड़ से अधिक बार देखा गया वीडियो

गर्लफ्रेंड का फोन रीचार्ज कराने से परेशान हुए ब्वॉयफ्रेंड का यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @simplyeedits से 10 अक्टूबर को पोस्ट किया गया. अब यह क्लिप इंटरनेट पर छा चुकी है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग 53 मिलियन (पांच करोड़ से अधिक) व्यूज और 17 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पर कमेंट किये हैं. कुछ यूजर्स ने जहां बंदे की व्यथा समझने की कोशिश की है, वहीं कई ऐसे भी हैं जो गाना सुनने के बाद अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे. कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किये हैं. एक ने लिखा – बस कर पगले… रुलाएगा क्या! वहीं, एक शख्स ने सटीक कमेंट लिखा – दिलवाले तो बहुत देखे, लेकिन जो लड़कियों का फोन रीचार्ज कराने के कर्ज में पागल हो जाए, ऐसे दिलवाले को आज पहली बार देखा है.

Also Read: Karmita Kaur MMS Video: कुल्हड़ पिज्जा कपल के बाद लीक हुआ एक और एमएमएस; कैसे लीक हो जाते हैं प्राइवेट वीडियो?

बस कर पगले, रुलाएगा क्या…

वायरल हुई इस क्लिप में एक नोट बुक नजर आ रही है. उस पर लिखा है – कितना कर्जा है मेरे सिरपे, कैसे चुकाऊं उसे, कर्जदारों ने पागल किया है कैसे मनाऊं उन्हें, चुकाने से भी ना चुकेगा मेरा कर्जा, एक ऐसी लड़की थी जिसके मैं Recharge कराता था. इस गीत को उसी अंदाज में गाया गया है, जैसे फिल्म ‘दिलवाले’ में कुमार सानू ने ‘एक ऐसी लड़की’ गीत को गाया था. लोगों को शख्स का दर्द इतना वास्तविक लगा कि उन्होंने कमेंट में लिखा – दिलवाले तो बहुत देखे हैं लेकिन जो लड़कियों का फोन रीचार्ज के कर्ज में पागल हो जाए ऐसे दिलवाले को आज पहली बार देखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें