24.6 C
Ranchi
Advertisement

धनबाद : राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज से, गोविंदाचार्य करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के पूर्वी भारत प्रांत का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को शंकरडीह में शुरू होगा. राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक सह संरक्षक केएन गोविंदाचार्य इसका उद्घाटन करेंगे.

भागवत दास, पूर्वी टुंडी : राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के पूर्वी भारत प्रांत का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को शंकरडीह में शुरू होगा. राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक सह संरक्षक केएन गोविंदाचार्य इसका उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर शंकरडीह में प्रेसवार्ता कर आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक वसव राज पाटिल ने बताया कि पूर्वी भारत प्रांत के चार राज्यों से लगभग एक सौ की संख्या में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता प्रशिक्षण में भाग लेंगे. कार्यक्रम का मुख्य विषय प्रकृति केंद्रित मानव समाज का विकास करते हुए व्यवस्था परिवर्तन करना रहेगा.

उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि कॉरपोरेट जगत की ओर अग्रसर है, जो भारतीय कृषि व्यवस्था के लिए हानिकारक है. इसको लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. चार नवंबर को उद्घाटन होगा. पांच नवंबर को कार्यक्रम में डॉ सुरेंद्र बिष्ट, डॉ चंद्रशेखर प्राण, डॉ प्रदीप पुरोहित शामिल होंगे. 6 नवंबर को एकता परिषद संगठन के पीवी राजगोपाल एवं सरयू राय मुख्य रूप से शामिल होंगे. छह नवंबर की शाम को चेतना महाविद्यालय सहराज में समापन किया जायेगा. प्रेसवार्ता में संगठन के पूर्वी भारत के संरक्षक शैलेंद्र, सहसंगठन मंत्री विनय भूषण, स्वामी हंसानन्द गिरि, प्रसून हेंब्रम, पदो मरांडी, तुरसा बेसरा, सुशील मंडल, शशिभूषण कुमार आदि थे.

Also Read: धनबाद : दिवाली को लेकर चमका मिठाई का बाजार, बड़ी दुकानों में आर्डर की लंबी फेहरिस्त

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub