19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: जमात रजा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, पत्र भी भेजा

Bareilly News: जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां के फोन नम्बर 8071248605 पर +91 140 9766265 से फोन आया. इसके साथ ही अभिषेक गुप्ता की तरफ से पत्र भेजा गया है. इस पत्र में भी जान से मारने की धमकी दी गई है. पत्र में भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में दरगाह आला हजरत का सबसे पुराना संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा है. इसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं शहर काजी मौलाना असजद रजा खां के दामाद सलमान हसन खां को बुधवार दोपहर फोन एवं पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके चलते जमात की ओर से डीजीपी मुकुल गोयल को पत्र भेजा गया है. एडीजी राजकुमार से जमात के शिष्टमंडल ने मुलाकात भी की. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अभिषेक गुप्ता की तरफ से भेजा गया पत्र

जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां के फोन नम्बर 8071248605 पर +91 140 9766265 से फोन आया. इसके साथ ही अभिषेक गुप्ता की तरफ से पत्र भेजा गया है. इस पत्र में भी जान से मारने की धमकी दी गई है. पत्र में भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं. इसके सबसे नीचे जय श्री राम का नारा लिखा है. पत्र के ऊपर मोबाइल नम्बर 9461907615 दर्ज है.

Also Read: UP Chunav Results 2022: बरेली ने काट दी ओवैसी के पतंग की डोर, डेढ़ फीसद वोट भी नहीं ले पाई AIMIM
जमात-रजा-ए-मुस्तफा का प्रतिनिधिमंडल एडीजी से मिला

जमात-रजा-ए-मुस्तफा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम एडीजी राजकुमार से मुलाकात करने पहुंचा और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ऐसे पत्र से बरेली और देश का माहौल बिगड़ सकता है. एडीजी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

मेरे नम्बर पर एक फोन आया था. फोन करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही उसने गालियां भी दी. आरोपी ने पत्र भेजकर धमकी दी है. इस मामले में शिकायत की गई है.

सलमान हसन खां, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जमात रजा-ए-मुस्तफा

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें