24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

99% लोग नहीं जानते Error 404 के पीछे का लॉजिक, आखिर क्या है इस नंबर का रहस्य

क्या आपने कभी सोचा है कि कभी-कभी कुछ सर्च करने पर Error 404 क्यों दिखाई देता है. आखिर इसके पीछे का कारण क्या है. अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है.

आप गूगल क्रोम पर कुछ न कुछ तो सर्च करते ही होंगे. ऐसे में कभी न कभी आपको Error 404 तो जरूर दिखा होगा. ऐसे में क्या आपके दिमाग में कभी आया है कि आखिर ये Error 404 है क्या? इसका मतलब क्या होता है. अगर नहीं तो फिर आज ये आर्टिकल आपके लिए खास है. आज हम आपको बताएंगे Error 404 का मतलब.

यह भी पढ़ें: 99% लोग नहीं जानते SMS के पीछे लिखे ‘S’, ‘P’, ‘G’ या ‘T’ का मतलब! जान लिया तो नहीं फंसेंगे स्कैम में

Error 404 क्यों आता है?

Error 404 एक HTTP स्टेटस कोड यानी हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल है. जिसे वेब सर्वर की और से भेजा जाता है. दरअसल, आप जब गूगल पर किसी चीज के बारे में सर्च करते हैं तो Google सर्वर पर उसकी रिक्वेस्ट जाती है. जिसके बाद गूगल उससे जुड़ी जानकारी देने के लिए आपको कई तरह के लिंक के ऑप्शन देती है. लेकिन जब गूगल को जवाब नहीं मिल पाता यानी कई जब उसे आपके सवाल से जुड़े रिसोर्स या वेबपेज नहीं मिल पाते हैं, तब वह आपके स्क्रीन पर Error 404 नजर आता है.

Error 404 के पीछे का कारण?

जब गूगल पर आप ऐसे वेबपेज को खोलने की कोशिश करते हैं, जिसे हटा दिया गया है तब आपको Error 404 दिखाई देता है. ऐसा भी हो सकता है कि आपने जो URL या लिंक सर्च किया है उसमें किसी तरह की गलती हो, तब भी आपको स्क्रीन पर Error 404 नजर आ सकता है. कभी-कभी किसी वेबपेज के सर्वर के काम नहीं करने पर भी Error 404 आता है. इसके आलावा ऐसा भी हो सकता है कि आपने जो सर्च किया है जिसकी इजाजत आपका सर्वर नहीं देता है तो भी आपको Error 404 नजर आएगा.

404 नंबर ही क्यों?

आप सोच रहे होंगे कि आखिर 404 ही क्यों दिखाई देता है. इसके लिए किसी और नंबर का भी इस्तेमाल किया जा सकता था. आपको बता दें कि अब तक इस का जवाब कोई नहीं जानता. हालांकि, इस नंबर को लेकर कई सारी थ्योरी जरूर मिल जाएगी. लेकिन सटीक जवाब कोई नहीं जानता. एक थ्योरी के अनुसार, वेब सर्वर का घर CERN (European Nuclear Research Organisation) थ्योरी को माना जाता है. इस घर में एक 404 नंबर का एक कमरा हुआ करता था. ऐसा माना जाता है कि इस कमरे के नंबर पर ही Error 404 रखा गया था. हालांकि, कई सारे एक्सपर्ट्स ने इस थ्योरी को मानने से इंकार कर दिया है.

Error 404 आने पर क्या करें

  • अगर कुछ सर्च करने पर आपको Error 404 नजर आ रहा है, तो फिर आप पेज को एक बार रिफ्रेश कर लें.
  • URL को एक बार चेक कर लें, कि कहीं कुछ गलत न टाइप हो गया हो.

यह भी पढ़ें: रुला रहा स्लो इंटरनेट, तो बस फोन में कर लें ये काम, बिजली की रफ्तार से डाउनलोड होगी मूवी

यह भी पढ़ें:  आधा भारत नहीं जानता बाल्टी भर पानी कूलर से जाता कहां है और AC में आता कहां है

यह भी पढ़ें:  आधा भारत नहीं जानता इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने का सही तरीका, जान जाएगा तो कहलाएगा उस्ताद

Shivani Shah
Shivani Shah
Junior content writer, having 3 years experience in digital journalism...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel