IRCTC ने Tatkal टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. अब टिकट बुक करना सिर्फ एक क्लिक की प्रक्रिया नहीं रह गई है. नए नियम के तहत पहचान को अधिक महत्व दिया गया है. 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुक कराने के लिए आधार वेरिफिकेशन को जरूरी कर दिया गया है. जी हां, अब Tatkal टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर पहले अपना आधार नंबर लिंक करना जरूरी होगा. टिकट उसी मोबाइल नंबर से बुक किया जा सकेगा जो आधार से जुड़ा होगा. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो Tatkal बुकिंग शुरू होने के बावजूद टिकट बुक नहीं हो पाएगा.
क्यों लिया गया यह फैसला?
यात्रिओं को कहीं अचानक जाना हो तो वो Tatkal सेवा का लाभ उठाते हैं. लेकिन हाल के वर्षों में एजेंट्स और सॉफ्टवेयर के जरिए नकली अकाउंट बनाकर टिकटों की कालाबाजारी ने इस प्रक्रिया को सवालों के घेरे में ला दिया है. इस नए नियम का मकसद ऐसे दुरुपयोग को रोकना और आम लोगों तक सही तरीके से सुविधा पहुंचना है.
यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar Card के साथ कोई और तो नहीं कर रहा खिलवाड़? मिनटों में बताएगी यह सरकारी वेबसाइट
IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें?
- सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप खोलें.
- फिर अपने यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन कर लें.
- लॉगिन के बाद “My Profile” सेक्शन में जाएं और “Link Aadhaar” ऑप्शन चुनें.
- अब आधार नंबर और नाम वही दर्ज करें जो आपके आधार कार्ड पर लिखा है.
- इसके बाद सहमति वाले चेकबॉक्स को मार्क करें और “Send OTP” बटन पर क्लिक करें.
- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करें और “Verify” पर क्लिक करें.
- सभी जानकारी सही होने पर लिंकिंग हो जाएगी और इसकी कन्फर्मेशन SMS के द्वारा मिल जाएगी.
Tatkal टिकट बुक करने से पहले जान लें ये बातें
अब Tatkal टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक एजेंट कोई टिकट बुक नहीं कर सकेंगे. इसका मतलब यह है कि सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली AC क्लास की और 11 बजे से खुलने वाली स्लीपर क्लास की Tatkal बुकिंग पहले आधे घंटे केवल आम यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. एजेंटों को इसके बाद ही बुकिंग करने का मौका मिलेगा.
इसके साथ ही, 15 जुलाई से टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव किया गया है. इस तारीख से काउंटर या वेबसाइट के माध्यम से Tatka टिकट बुक कराने के लिए आधार पर आधारित OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा. इस प्रक्रिया में वही मोबाइल नंबर मान्य होगा जो आधार कार्ड से लिंक है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन हो गई लेट या AC है खराब? IRCTC की वेबसाइट पर कर लें बस यह काम, पूरा पैसा होगा वापस