31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jio करेगा Google का धंधा खराब, फ्री दे रहा Free 50GB क्लाउड डेटा

Jio 50GB Free Cloud Storage: जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज लॉन्च किया. ₹299 या उससे ज्यादा के प्रीपेड और सभी पोस्टपेड प्लान्स में यह सुविधा मिलेगी. यह गूगल ड्राइव को टक्कर दे सकता है, क्योंकि गूगल केवल 15GB फ्री स्टोरेज देता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jio 50GB Free Cloud Storage: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. अब Jio यूजर्स को बिना Gmail या Google Drive के सीधा 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. यह सुविधा Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ दी जा रही है. अगर आप Jio यूजर हैं, तो यह ऑफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 50GB फ्री स्टोरेज पाने के लिए जल्द ही अपना प्लान रिचार्ज करें!

Google की Cloud Storage सर्विस काफी पॉपुलर है, लेकिन इसमें फ्री स्टोरेज सिर्फ 15GB तक ही मिलता है. अगर इससे ज्यादा स्पेस चाहिए, तो सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. Jio का यह नया कदम Google Drive को टक्कर देने वाला है, क्योंकि यह यूजर्स को फ्री में ज्यादा स्टोरेज ऑफर कर रहा है.

Jio Cloud Storage की खास बातें

50GB Free Storage – बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के
Jio के Prepaid और Postpaid यूजर्स के लिए उपलब्ध
फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और डिजिटल डेटा सुरक्षित स्टोर कर सकते हैं
डेटा सुरक्षित और ऐक्सेस करने में आसान

यह भी पढ़ें: Jio के 5 सबसे सस्‍ते र‍िचार्ज प्‍लान्स, मिलेंगे अनलिमिटेड बेनिफिट्स, अभी चेक करें

यह भी पढ़ें: 365 दिनों की वैलिडिटी वाले जियो के दो प्लान्स, आपके लिए कौन है फायदेमंद?

किन यूजर्स को मिलेगा 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज?

Jio Prepaid यूजर्स के लिए

₹299 या उससे ज्यादा के प्लान लेने पर ही यह सुविधा मिलेगी
₹299 से कम वाले प्लान में यह ऑफर उपलब्ध नहीं होगा
यह 5G फ्री सर्विस की तरह ही काम करेगा, जहां कम से कम ₹239 का रिचार्ज जरूरी होता है

Jio Postpaid यूजर्स के लिए

सभी Jio Postpaid प्लान में 50GB क्लाउड स्टोरेज फ्री मिलेगा
इसमें ₹349, ₹449, ₹649, ₹749 और ₹1,549 वाले प्लान शामिल हैं

Jio के इस कदम से Google को टेंशन क्यों?

Google अपने Gmail और Google Drive के जरिये यूजर्स को 15GB फ्री स्टोरेज देता है, लेकिन अगर यूजर्स को ज्यादा स्पेस चाहिए, तो उन्हें Google One का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. वहीं, Jio बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के 50GB क्लाउड स्टोरेज दे रहा है, जिससे यूजर्स को Google Drive पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. Jio का यह कदम Google की Cloud Storage सर्विस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के सभी मैच मोबाइल में कैसे देखें Free? Jio, Airtel, Vi यूजर्स के पास ये हैं ऑप्शंस

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन दो प्लान्स में फ्री मिलेगा 20GB एक्स्ट्रा डेटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel