Reliance Jio News: रिलायंस जियो ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है. जियो ने चीन की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी चाइना मोबाइल को भी पीछे छोड़ दिया है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछली तिमाही में जियो के नेटवर्क पर कुल डेटा ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट तक पहुंच गया, जबकि चाइना मोबाइल का डेटा ट्रैफिक 40 एक्साबाइट से कम दर्ज किया गया. इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने रिलायंस जियो को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख स्थान पर स्थापित कर दिया है.
5G सेवा का विस्तार इसका मुख्य कारण
जियो की इस सफलता के पीछे प्रमुख कारणों में से एक है उसका व्यापक 5G नेटवर्क विस्तार. कंपनी ने अपने Jio True 5G नेटवर्क के तहत देशभर में तेजी से 5G सेवाएं शुरू की हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 10.8 करोड़ से अधिक ग्राहक जियो के 5G नेटवर्क से जुड़ चुके हैं. यही नहीं, कुल डेटा खपत में से लगभग 28% हिस्सा 5G नेटवर्क से आ रहा है, जो जियो के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. जियो की 5G सेवाओं की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और तकनीकी नवाचार ने इसे वैश्विक डेटा ट्रैफिक के मामले में सबसे आगे ला दिया है.
Jio AirFiber की भूमिका भी महत्वपूर्ण
डेटा ट्रैफिक में वृद्धि में Jio AirFiber की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जियो ने हाल ही में अपने एयर फाइबर सर्विस को देशभर के 5,900 शहरों में लॉन्च किया है. इससे दूरदराज और शहरी क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट की पहुंच आसान हुई है. इस सेवा ने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाला इंटरनेट प्रदान करते हुए डेटा खपत में वृद्धि की है. एयर फाइबर के माध्यम से जियो न केवल नए ग्राहकों को जोड़ रहा है, बल्कि मौजूदा उपयोगकर्ताओं की डेटा खपत भी बढ़ रही है.
डेटा खपत में उल्लेखनीय वृद्धि
जियो के नेटवर्क पर प्रति ग्राहक औसत मासिक डेटा खपत भी तेजी से बढ़ी है. वर्तमान में यह आंकड़ा 28.7 जीबी प्रति माह तक पहुंच गया है, जो तीन साल पहले 13.3 जीबी था. यह बढ़ती हुई डेटा खपत दर्शाती है कि जियो की सेवाओं की मांग बढ़ रही है और ग्राहक इसके हाई-स्पीड इंटरनेट का पूरा लाभ उठा रहे हैं. इस तरह, अपने 5G नेटवर्क, एयर फाइबर सेवा और उपभोक्ता केंद्रित दृष्टिकोण के कारण रिलायंस जियो ने डेटा ट्रैफिक के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी स्थान प्राप्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Jio Airtel Vi के इन 6 रिचार्ज प्लान्स में इकट्ठे मिलेगा 50GB, अब डेटा की टेंशन ओवर
यह भी पढ़ें: 365 दिनों की वैलिडिटी वाले जियो के दो प्लान्स, आपके लिए कौन है फायदेमंद?