25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 2,899 में मिल रहा Realme 5 Pro, ऑनलाइन सेल में पहले आओ पहले पाओ ऑफर, लकी नहीं हुए तो भी मिलेगा फोन

Realme 5 Pro, Smartphone, Online sale, first come first serve offer: Realme 5 Pro हैंडसेट बहुत कम वक्त में फेमस हो गया है. कम प्राइज रेंज में एडवांस फीचर्स वाले इस हैंडसेट को यूथ सबसे ज्यादा पसंद कर रहा है. आपने भी ऑनलाइन सेल से इसे खरीदने की कोशिश की होगी और खरीद भी लिया होगा. लेकिन अगर नहीं मिला तो निराश होने की जरूरत नहीं. अब यही हैंडसेट आपको 2899 रुपये में मिल रहा है, वो भी पूरी गारंटी के साथ. अगर Realme 5 Pro खरीदने वाले लकी बायर नहीं बन पाते, तो भी आपको नुकसान नहीं होगा.

Realme 5 Pro, smartphone, Online sale, Offer: Realme 5 Pro हैंडसेट बहुत कम वक्त में फेमस हो गया है. कम प्राइज रेंज में एडवांस फीचर्स वाले इस हैंडसेट को यूथ सबसे ज्यादा पसंद कर रहा है. आपने भी ऑनलाइन सेल से इसे खरीदने की कोशिश की होगी और खरीद भी लिया होगा. लेकिन अगर नहीं मिला तो निराश होने की जरूरत नहीं. अब यही हैंडसेट आपको 2899 रुपये में मिल रहा है, वो भी पूरी गारंटी के साथ. अगर Realme 5 Pro खरीदने वाले लकी बायर नहीं बन पाते, तो भी आपको नुकसान नहीं होगा.

Also Read: Realme 6, X50 Pro सहित कई डिवाइसेज पर मिलेगी बड़ी छूट, आ रहा Realme Youth Days Sale
Also Read: Realme 5 Pro नये अवतार में आया, Online Sale में सस्ते में खरीदने का मौका

Refurbished Realme 5 Pro (first come first serve offer ) में हिस्सा लीजिए

Realme 5 Pro को Rs 2,899 की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की वास्तविक कीमत Rs 13,999 है. आपको बता दें कि www.freekamal.co.in पर इस स्मार्टफोन के रिफर्बिश्ड मॉडल को Rs 2,899 की कीमत में खरीदा जा सकता है. यह ऑफर हालांकि सीमित यूजर्स के लिए ही है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के तौर पर ये स्मार्टफोन कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. ये ऑफर स्टॉक समाप्त होने तक ही अवेल किया जा सकता है.

Also Read: BlackTree India Sale, 80% तक सस्ते में खरीदें ब्रांडेड कपड़े, बचे हैं केवल कुछ घंटे…

दरअसल ये Realme 5 Pro का Refurbished मॉडल है, जो किन्हीं कारणों से वेंडर के पास वापस पहुंचे हैं. अब इन्हें पूरी तरह से सुधारकर और हर फीचर को चेक कर कम दामों में बेचा जा रहा है. लिमिटेड स्टॉक होने के कारण इसकी मांग भी काफी है. बता दें Realme 5 Pro के लिए आपके पास मॉडल या कलर च्वाइस नहीं है. आप लकी हुए, तो ही आपको मिलेगा.

क्या होता है Refurbished

ऐसे आइटम्स (खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल) जो अलग अलग कारणों से वेंडर के पास वापस आते हैं, उन्हें फिर से टेस्ट कर अच्छी तरह से चलने लायक बनाकर फिर से कस्टमर के लिए तैयार किया जाता है. उसका हर डिफेक्ट खत्म कर उसकी हर सर्विस को परखा जाता है, इसे ही Refurbishment कहते हैं. ये बिल्कुल सर्टिफाइड प्री-ओन कार खरीदने जैसा है.

  • Refurbished प्रोडक्ट पूरी तरह वेरिफाइ होते हैं कि उनका हर फंक्शन पहले जैसा काम करता है.

  • किसी भी तरह का डिफेक्ट नहीं है.

  • आमतौर पर अनयूज्ड ही होते हैं, डिलेवरी के समय कोई डिफेक्ट निकल आने पर कस्टमर वापस करते हैं.

  • इन्हीं कमियों को सुधारकर वेंडर उन्हें फिर से बेचते हैं.

आपके लिए हैं दो ऑफर

स्टॉक खत्म होने के कारण अगर आपको Realme 5 Pro नहीं मिल पाता, तो FreeKamal आपको दो ऑफर देगी-

  • Realme 5 Pro की जगह आप कोई अन्य फीचर फोन ले सकते हैं और अगर आप इससे भी संतुष्ट नहीं हैं, तो…

  • आपके द्वारा दिये गए Rs 2899 किसी भी दूसरी डील में यूज किये जा सकते हैं. इसके लिए आपको कूपन दिया जाएगा.

ये हैं Realme 5 Pro के Features

Realme 5 Pro के फीचर्स की बात करें तो ये 6.3 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर डिजाइन दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है. फोन 4GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें, तो ये 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल के वाइड एंगल सेंसर और 2,2 मेगापिक्सल के प्रोट्रेट और डेप्थ सेंसर से लैस है. फोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.

इस तरह करें ऑर्डर

आपको बता दें कि Realme 5 Pro का स्टॉक लिमिटेड है. इस स्मार्टफोन को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के बेसिस पर सेल किया जा रहा है, इसलिए इसे जल्द से जल्द ऑर्डर के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.freekamal.co.in/sale/5prolucy

Disclaimer:- यह कंटेंट पेड फीचर है और इस लेख में किए गए किसी भी तरह के दावे की पुष्टि या समर्थन प्रभात खबर नहीं करता है. यूजर्स अपने विवेक के आधार पर ही फैसला लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें