23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहीं आपके नाम से कोई और तो नहीं चला रहा फर्जी SIM Card? लफड़े में पड़ने से पहले ऐसे कर लें चेक

आज के डिजिटल युग में किसी और के नाम पर सिम कार्ड प्राप्त करना बेहद आसान हो गया है। अगर आप भी पता करना चाहते हैं कि आपके आधार पर कितने सिम चल रहे हैं तो इसका आसान-सा तरीका है। साथ ही संदिग्ध सिम को संचार साथी पोर्टल के जरिए ब्लॉक भी कर सकते हैं.

Fake SIM Card: बीते कुछ सालों में सिम कार्ड धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. डिजिटल युग में किसी और के नाम पर सिम कार्ड प्राप्त करना बेहद आसान हो गया है. हो सकता है कि अनजाने में आपके नाम से भी कोई सिम चल रहा हो और आपको इसकी भनक तक न हो. जालसाज अगर आपके नाम पर जारी SIM Card का इस्तेमाल किसी अवैध गतिविधि में करें तो इसका जिम्मा आप पर आ सकता है.

इस खतरे को देखते हुए दूरसंचार विभाग (DoT) ने ‘TAFCOP’ सिस्टम के तहत ‘संचार साथी’ पोर्टल पर एक खास टूल लॉन्च किया है. इसकी मदद से यूजर्स यह पता कर सकते हैं कि उनके नाम पर कितनी सिम कार्ड्स रजिस्टर्ड हैं. इतना ही नहीं, इसके जरिए आप ऐसे अनचाहे या संदिग्ध नंबरों को तुरंत बंद करवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस सरकारी पोर्टल का इस्तेमाल कर आप कैसे पता कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कहीं आपके फोन में भी तो नहीं छिपा कोई जासूसी ऐप, ऐसे लगाएं पता

फर्जी SIM Card का कैसे करें पता?

  • संचार साथी पोर्टल (sancharsaathi.gov.in) पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Citizen Centric Services’ सेक्शन में जाएं 
  • ‘Know Your Mobile Connections (TAFCOP)’ विकल्प चुनें.
  • अब अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • इसके बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. 
  • OTP दर्ज करते ही आपके आधार जैसे पहचान दस्तावेजों से जुड़े सभी मोबाइल नंबरों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.

गलत नंबर कैसे बंद करें?

अगर आपको पोर्टल पर कोई अनजान मोबाइल नंबर दिखता है तो आप उसे “Not My Number” के तौर पर रिपोर्ट कर सकते हैं ताकि वह नंबर आपकी आईडी से हटाया जा सके. वहीं, पुराने और बंद पड़े सिम कार्ड के लिए “Not Required” का ऑप्शन चुन सकते हैं. प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपकी रिपोर्ट के आधार पर संबंधित नंबर डिएक्टिवेट कर दिए जाएंगे. जिन व्यक्तियों के नाम पर 9 से अधिक SIM Card रजिस्टर्ड हैं उन्हें इस संबंध में SMS के जरिए सूचना भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी Aadhaar अपडेट के लिए लगाते हैं सेंटर के चक्कर? अब घर बैठे हो जाएगा सारा काम, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub