AC Water Use: गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) का उपयोग बढ़ जाता है, जिससे बड़ी मात्रा में कंडेंस्ड वाटर निकलता है. आमतौर पर यह पानी बर्बाद हो जाता है, लेकिन इसे फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि एसी से निकलनेवाले पानी को कहां-कहां और किन-किन कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
AC के पानी को दोबारा इस्तेमाल करने के 5 स्मार्ट तरीके
पौधों की सिंचाई
AC से निकलने वाला पानी डिस्टिल्ड वाटर होता है, जो पौधों के लिए सुरक्षित है. इसे गमलों और बगीचे में इस्तेमाल किया जा सकता है.
कपड़े प्रेस करने के लिए
यह पानी लाइमस्केल-फ्री होता है, जिससे स्टीम आयरन में इस्तेमाल करने पर कपड़ों पर दाग नहीं पड़ते.
घर और कार की सफाई
AC का पानी फर्श, खिड़कियों और फर्नीचर की सफाई के लिए उपयोग किया जा सकता है.
विंडशील्ड वॉशर
गर्मियों में कार की विंडशील्ड साफ करने के लिए यह पानी बेहतरीन विकल्प है.
टॉयलेट फ्लशिंग
कुछ घरों में AC के पानी को टॉयलेट फ्लश सिस्टम से जोड़कर पानी की बचत की जाती है.
आधा भारत नहीं जानता बाल्टी भर पानी कूलर से जाता कहां है और AC में आता कहां है
सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए होती है सर्विसिंग, ऐसे रखेंगे ख्याल, तो सालों साल मिलेगी ठंडी हवा
AC के पानी को सुरक्षित रूप से कैसे स्टोर करें?
साफ कंटेनर में इकट्ठा करें
बैक्टीरिया और फंगस से बचने के लिए कंटेनर को नियमित रूप से साफ करें.
रासायनिक जांच करें
सुनिश्चित करें कि पानी में कोई हानिकारक केमिकल न हो.
सीधे पीने के लिए उपयोग न करें
यह पानी डिस्टिल्ड होता है, लेकिन इसमें जरूरी मिनरल्स नहीं होते.
तपती दोपहरी में भी ठंडक नहीं दे रहा AC? तुरंत नहीं किया यह काम, तो फट जाएगा कंप्रेसर
AC की ठंडक पर लगेगा ब्रेक! 20°C से नीचे नहीं जाएगा एसी का पारा, जानिए मोदी सरकार का नया प्लान