24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आधार कार्ड में बदलना है सरनेम तो फॉलो कर लें बस ये स्टेप्स, घर बैठे आसानी से हो जाएगा काम

Aadhar Card Name Update Process: भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक पहचान पत्र की तरह काम करता है. स्कूल में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजना का लाभ लेने, बैंक में अकाउंट खुलवाने और पासपोर्ट बनवाने तक के लिए तक के लिए आधार कार्ड की अहम भूमिका होती है. ऐसे में जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में दी गई सारी जानकारी सही हो. क्योंकि, हल्की सी भी गलती आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. ज्यादातर परेशानी आधार कार्ड में दिए गए नाम या सरनेम को लेकर होती है. अगर आपके आधार कार्ड में भी सरनेम में गलती हो गई है या फिर आपको बदलना है तो फिर आप घर बैठे भी यह कर सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Aadhar Card Name Update Process: भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक पहचान पत्र की तरह काम करता है. बच्चे हो या फिर बुजुर्ग हर किसी के लिए आधार कार्ड जरूरी (Aadhaar Card Importance) है. स्कूल में एडमिशन लेने से लेकर सरकारी योजना का लाभ लेने, बैंक में अकाउंट खुलवाने और पासपोर्ट बनवाने तक के लिए तक के लिए आधार कार्ड की अहम भूमिका होती है. ऐसे में जरूरी है कि आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card Updates) में दी गई सारी जानकारी सही हो. क्योंकि, हल्की सी भी गलती आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.

ज्यादातर परेशानी आधार कार्ड में दिए गए नाम या सरनेम को लेकर होती है. कभी-कभार अनजाने में सरनेम की स्पेलिंग गलत हो जाती है. जिससे बाद में परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं, सरनेम को लेकर खासकर शादी के बाद महिलाओं को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में उन्हें फिर अपने आधार कार्ड में सरनेम बदलवाने के लिए आधार केंद्रों के चक्कर काटने पड़ते हैं. लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि वे ये काम घर बैठे ऑनलाइन भी करवा सकती हैं. इसके लिए उन्हें भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए आपको बस कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

यह भी पढ़ें: PM Modi AC Yojana 2025: मोदी सरकार फ्री दे रही AC? वायरल मैसेज का सच आया सामने

आधार कार्ड में सरनेम बदलने की ऑनलाइन प्रक्रिया

सबसे पहले आपको आधार कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा.

इसके बाद आपको आपकी स्क्रीन पर My Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा.

My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर अपना आधार नंबर और ओटीपी दर्ज कर लॉगिन कर लें.

लॉगिन करने के बाद आपको अपडेट आधार (Update Aadhaar)के ऑप्शन पर जाना है.

अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको नेम अपडेट (Name Update) का ऑप्शन दिखाई देगा.

नेम अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी, उसे भर दें.

डिटेल्स भरते ही आपसे डॉक्यूमेंट (मैरिज सर्टिफिकेट) मांगा जाएगा जिसे अपलोड कर सबमिट कर दें.

वहीं, डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद आपको 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी.

इसके बाद एक बार जो भी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट आपने दिया है उसे चेक कर सबमिट कर दें .

फॉर्म जमा होते ही आपकी स्क्रीन पर आपको एक Service Request Number दिखाई देगा. उस नंबर को कहीं भी अच्छे से नोट करके रख लें. इस नंबर के जरिए आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

हालांकि, ध्यान रहे कि आप आधार कार्ड में नियमानुसार दो बार ही नाम चेंज करवा सकते हैं. इसलिए फॉर्म में जानकारी देते समय अच्छे से चेक जरूर कर लें.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel