विज्ञान किस तरह तरक्की कर रहा है इसका एक छोटा उदाहरण आपके सामने इस वीडियो के जरिये रख रहे है. इस वीडियो में देख सकते है कि कैसे कुछ लोग हवा में एक डिवाइस को लगा कर उड़ते दिख रहे है.
हालांकि वीडियो फेसबुक में वायरल हो रहा है इसलिए हम इसकी पुष्टी नहीं करते है लेकिन अगर यह उड़ान वाकर्इ में सच है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि विज्ञान की उड़ान है.गौरतलब है कि इससे पहले भी जब पैरासुट व एयर बैलून जैसे चीजों का आविष्कार हुआ था तो लोगो के लिए अचंभीत कर देने वाला था जो अब आम है.