नयी दिल्ली : भारत में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को सबसे अधिक वेतन मिलता है जहां एक घंटे की औसत पगार 346.42 रुपये है, जबकि विनिर्माण क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सबसे कम तनख्वाह मिलती है. इस क्षेत्र में घंटे का औसत वेतन 254.04 रुपये है.
Advertisement
भारत में आईटी क्षेत्र के लोगों को मिलती है सबसे अधिक तनख्वाह
नयी दिल्ली : भारत में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को सबसे अधिक वेतन मिलता है जहां एक घंटे की औसत पगार 346.42 रुपये है, जबकि विनिर्माण क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सबसे कम तनख्वाह मिलती है. इस क्षेत्र में घंटे का औसत वेतन 254.04 रुपये है. मान्स्टर सैलरी इंडेक्स (एमएसआई) के मुताबिक, भारत […]
मान्स्टर सैलरी इंडेक्स (एमएसआई) के मुताबिक, भारत में आईटी क्षेत्र सबसे अधिक वेतन देने वाला क्षेत्र है, लेकिन केवल 57.4 प्रतिशत कर्मचारी अपनी तनख्वाह से संतुष्ट हैं.वहीं बीएफएसआई (बैंक, वित्त एवं बीमा ) क्षेत्र दूसरे पायदान पर आता है जहां घंटे की औसत पगार 300.23 रुपये है.
मान्स्टर डाट काम इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय मोदी ने कहा, ‘‘ आईटी और बीएफएसआई भारत में सबसे अधिक वेतन वाले क्षेत्रों में से एक रहे हैं, लेकिन यह देखकर आश्चर्य होता है कि इन दोनों ही क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी अपने वेतन से बहुत कम संतुष्ट हैं.” ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के जरिए विनिर्माण क्षेत्र पर सरकार के जोर देने के बावजूद यह क्षेत्र सबसे कम वेतन देने वाला क्षेत्र है. इस क्षेत्र में कर्मचारियों को संपूर्ण भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए औसत घंटे के वेतन से भी करीब नौ प्रतिशत कम वेतन 279.7 रुपये मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement