नयी दिल्ली : भारत में ई-कामर्स का बाजार तेजी से फैलता जा रहा है. कुछ सालों पहले देश में ई-कामर्स के भविष्य पर सवाल खड़ा किया जा रहा था, लेकिन बदलते वक्त के साथ लोगों के खरीद -बिक्री के व्यवहार पर बदलाव होने लगे. आज ई-कामर्स वेबसाइट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल गैजेट मंगवाने के लिए किया जाता है, लेकिन अब वाहन कंपनियों की नजर देश के तेजी से बढ़ते ऑनलाइन बाजार पर है. ई कामर्स वेबसाइट में अब स्कूटी व बाइक ही नहीं बल्कि एसयूवी जैसे गाड़ियां भी मिल रही हैं.
Advertisement
अब ऑनलाइन बिक रही है बाइक, स्कूटी और एसयूवी भी
नयी दिल्ली : भारत में ई-कामर्स का बाजार तेजी से फैलता जा रहा है. कुछ सालों पहले देश में ई-कामर्स के भविष्य पर सवाल खड़ा किया जा रहा था, लेकिन बदलते वक्त के साथ लोगों के खरीद -बिक्री के व्यवहार पर बदलाव होने लगे. आज ई-कामर्स वेबसाइट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल गैजेट मंगवाने के लिए […]
कार एंड बाइक डॉट कॉम नाम कीई कामर्स वेबसाइट से आप बाइक या कार खरीद सकतेहैं. हाल ही में लांच हुए महिंद्रा की एसयूवी कार को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदी जा सकती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार KUV 100 को हाल ही में लॉन्च किया हैं. कंपनी ने केयूवी100 को ऑनलाइन भी बेचने की योजना बनाई है. इसके लिए महिंद्रा ने ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट से करार किया है. फिल्पकार्ट में आपके पसंद के कलर का विकल्प दिया गया है.
फ्लिपकार्ट वेबसाइट के मुताबिक बुक की गयी महिन्द्रा केयूवी100 एक महीने के अंदर डिलीवर की जायेगी. गौरतलब है कि केयूवी100 को पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. फ्लिपकार्ट में क्वासिकी कंपनी की दुपहिया वाहन भी बेची जा रही है. जिसकी बुकिंग मात्र 3000 रुपये भुगतकान कर की जा सकती है. वाहन कंपनिया ई-कामर्स वेबसाइट को देखते हुए अपने सेलिंग के लिए नयी रणनीति अपना रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement