21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्टफोन आधारित तकनीक के जरिये घर में मुमकिन होगी खून की जांच

वैज्ञानिकों ने एक नयी सेल फोन-आधारित खून की जांच करने की तकनीक विकसित की है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने घर में आसानी से इसके नतीजों को जान सकता है. गैजेटनाउडॉटकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के शोधकर्ताओं ने एलीजा यानी एंजाइम लिंक्ड इम्यूनोसोर्बेंट असे के मोबाइल वर्जन को […]

वैज्ञानिकों ने एक नयी सेल फोन-आधारित खून की जांच करने की तकनीक विकसित की है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने घर में आसानी से इसके नतीजों को जान सकता है. गैजेटनाउडॉटकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के शोधकर्ताओं ने एलीजा यानी एंजाइम लिंक्ड इम्यूनोसोर्बेंट असे के मोबाइल वर्जन को सृजित किया है, जिसमें किसी एंडीबॉडी या एंटीजेन के मौजूदगी को डिटेक्ट करने के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसकी एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें मरीज को लैबोरेटरी में भेजने की बजाय नयी सेल फोन-आधारित तकनीक के जरिये खून की जांच की जाती है.
इसके लिए मरीज को डॉक्टर की क्लीनिक तक जाने की जरूरत नहीं है. ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के लोगों के लिए यह बड़ी चीज होगी, क्योंकि उन जगहों पर इस तकनीक के जरिये इसे आसानी से अंजाम दिया जा सकता है.
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के असिस्टेंट प्रोफेसर एना पेयाट का कहना है कि प्रोटींस और हार्मोंस के बायोकेमिकल विश्लेषण के लिए एलीजा एक महत्वपूर्ण तकनीक है और यह एचआईवी जैसी अनेक बीमारियों के लिए क्रिटिकल है. बायोसेंसर्स एंड बायोइलेक्ट्रॉनिक्स जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में उन्होंने लिखा है, चूंकि, इसके लिए जरूरी मशीनों की लागत अधिक होती है, ऐसे में मोबाइल एंजाइम लिंक्ड इम्यूनोसोर्बेंट असे (मेलिसा) के जरिये मरीजों को कम लागत में यह सुविधा मुहैया करायी जा सकती है. दरअसल, मेलिसा डिवाइस प्रोजेस्ट्रॉन के स्तर को एकदम सटीक रूप से मापने में सक्षम होता है.
प्रोजेस्ट्रॉन महिलाओं में पाया जानेवाला एक प्रमुख हार्मोन है, जिसे कुछ किस्म के कैंसर के सूचक के रूप में समझा जाता है. मेलिसा में वाटर बाथ हीटर जुड़ा होता है, जो मोबाइल फोन द्वारा ली गयी तस्वीरों को लक्षित तापमान पर जरूरी संसाधनों के साथ सैंपल का विश्लेषण करता है. इसे बायोमेडिकल टेस्टिंग को कम लागत में बनाये जाने के लिए डिजाइन किया गया है. पेयाट को उम्मीद है कि जैसे-जैसे इस तकनीक की लागत कम होगी, वैसे-वैसे इसके जरिये अधिक-से-अधिक लोगों को इस सुविधा को उपलब्ध कराया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें