What Is WhatsApp Voice Note Status & How To Use It ? मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप हर कुछ दिनों पर नये-नये फीचर ला रहा है. यही वजह है कि यह इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म दुनियाभर में पॉपुलर हो गया है. WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और कमाल का फीचर आया है.
30 सेकेंड तक का वॉयस नोट शेयर कर सकते हैं यूजर्स
WhatsApp ने iOS और Android दोनों के लिए एक नया फीचर, Voice Note Status पेश किया है. इस नये फीचर से यूजर्स स्टेटस अपडेट के रूप में वॉयस नोट्स शेयर कर पाएंगे. व्हाट्सऐप के इस नये फीचर में यूजर्स को स्टेटस के रूप में 30 सेकेंड तक का वॉयस नोट रिकॉर्ड और शेयर करने की सुविधा दी गई है. आपके व्हाट्सऐप पर अगर यह फीचर नजर नहीं आ रहा है, तो अपना ऐप एक बार जरूर अपडेट कर लें. नये अपडेट के साथ यह फीचर आपके भी फोन पर आ जाएगा.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगा वॉयस नोट स्टेटस
यूजर माइक्रोफोन आइकॉन टैप करके अपनी आवाज रिकॉर्ड कर सकते हैं. यह स्क्रीन के दाहिनी अोर मिलेगा. कंपनी ने कहा कि उसने अपने प्लैटफॉर्म पर स्टेटस मैसेज के लिए वॉयस नोट स्टेटस फीचर को जोड़ने का फैसला किया है. व्हाट्सऐप यूजर्स औसतन 7 अरब वॉयस मैसेज रोजाना भेजते हैं. वॉयस नोट्स स्टेटस की प्राइवेसी व्हाट्सऐप यूजर के हाथ में होगी. व्हाट्सऐप यूजर यह चुन सकेगा कि उसका स्टेटस कौन सुन सकेगा और कौन नहीं सुन सकेगा. वॉयस नोट्स स्टेटस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा.