Maruti Suzuki Opts Cow Dung for Green Solutions: कहते हैं कि गाय से प्राप्त हुई हर एक चीज, जैसे- दूध, गोबर और मूत्र उपयोगी है. अब खबर है कि देश की पॉपुलर कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों के लिए गाय का गोबर इस्तेमाल कर रही हैं. जी हां, मारुति सुजुकी ने गाय के गोबर से चलने वाली कार उतारने का ऐलान किया है. सुजुकी ने इस टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू भी कर दिया है.
ऑटो सेक्टर के लिए रिवॉल्यूशन
भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की सीएनजी गाड़ियाें का हिस्सा लगभग 70 प्रतिशत है. ऐसे में अगर मारुति सुजुकी के सीएनजी मॉडल्स को बायोगैस से चलाया जाता है, तो ऑटो सेक्टर के लिए यह एक रिवॉल्यूशन होगा. इसके लिए कंपनी अब बायोगैस को किसी भी तरह सीएनजी के साथ लाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कंपनी नयी टेक्नोलॉजी डेवलप कर रही है.
घट जाएगा कार चलाने का खर्च
मारुति सुजुकी पेट्रोल और डीजल जैसे पारंपरिक ईंधन पर निर्भरता कम करने के लिए लगातार हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक, बायोगैस और फ्लैक्स फ्यूल के प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही है. बढ़ते प्रदूषण और महंगी तकनीक से निपटने के लिए कंपनी ने बायोगैस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया है. बायोगैस काे गोबर गैस भी कहते हैं और हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर की कमी नहीं होती. ऐसे में मारुति सुजुकी अगर गोबर गैस को सीएनजी की तरह से इस्तेमाल करती है, तो मारुति कार चलाने का खर्च काफी कम हो सकता है.