17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस सांसद ने तृणमूल के प्रति दिखायी नजदीकी

मालदा. कांग्रेस सांसद अबू हासेम खान चौधरी ने मालदा जिले में पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की है. इतना ही नहीं, उन्होंने मालदा जिले के पुलिस अधीक्षक अरनब घोष को भी शब्बासी दी है. राज्य में तृणमूल सरकार की पुलिस की कांग्रेस सांसद द्वारा इस तरह से तरह से प्रशंसा करना राजनीतिक हलकों में एक […]

मालदा. कांग्रेस सांसद अबू हासेम खान चौधरी ने मालदा जिले में पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की है. इतना ही नहीं, उन्होंने मालदा जिले के पुलिस अधीक्षक अरनब घोष को भी शब्बासी दी है. राज्य में तृणमूल सरकार की पुलिस की कांग्रेस सांसद द्वारा इस तरह से तरह से प्रशंसा करना राजनीतिक हलकों में एक नये बहस को जन्म दे दिया है. यहां के राजनीतिक विश्लेषकों को लगता है कि शायद आने वाले दिनों में कांग्रेस सांसद तृणमूल में जा सकते हैं. हालांकि इस मामले में सांसद श्री चौधरी कुछ भी नहीं बोलना चाहते. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में ही हैं और उनकी नजर राष्ट्रपति चुनाव पर है.

राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी हाई कमान का जो भी निर्देश मिलेगा, उसका पालन करेंगे. शनिवार सुबह 11 बजे दक्षिण मालदा के कांग्रेसी सांसद तथा स्वर्गीय कांग्रेस नेता अब्दुल गनीखान चौधरी के भाई अबू हासेम खान चौधरी कानून व्यवस्था पर चरचा करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय आये. उनके साथ मानिकचक तथा हरिश्चन्द्रपुर के कांग्रेसी विधायक मुश्तकिम आलम तथा मुश्ताक आलम भी थे. पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद श्री चौधरी ने जिला पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है.

इधर, एक ओर जहां विरोधी भाजपा तथा वाम मोरचा कानून व्यवस्था को लेकर तृणमूल कांग्रेस को घेरती है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष के ही कांग्रेस ने तृणमूल सरकार के पुलिस की प्रशंसा की है. इन पार्टियों के नेताओं का कहना है कि ऐसा कह कर श्री चौधरी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कृपा पात्र बनना चाहते हैं. अब देखना है कि आने वाले दिनों में श्री चौधरी क्या कदम उठाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें