शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करने के बाद समर्थकों ने हाशमी चौक पर मोदी के पुतले को फूंक डाला. प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेता अनिरूद्ध बसु ने कहा कि 1945 में ताइवान विमान दुर्घटना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मत्यु को लेकर अभी तक सटीक तथ्य भारत सरकार या फिर ताइवान सरकार के पास नहीं है. इसके बावजूद केंद्र सरकार बगैर तथ्य के नेताजी की मत्यु विमान दुर्घटना में होने की बात कहा रही है. केंद्र इस तरह का विवादित बयानबाजी कर करोड़ों देशवासियों को भ्रमित कर रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों से माफी मांगे. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मोदी माफी नहीं मांगते हैं तो फाब पूरे देश में उग्र आंदोलन करेगी. वहीं, केंद्र सरकार की इस विवादित बयानबाजी को लेकर फाब का युवा विंग अखिल भारत युव लीग की जलपाईगुड़ी इकाई के बैनर तले जलपाईगुड़ी में एक चर्चा सभा आयोजित की गयी. महासचिव अबदूर रौफ के अगुवायी में भावी आंदोलन की रूपरेखा बनायी गयी.
बैठक के बाद आयोजित प्रेस-वार्ता में अबदूर ने मीडिया को बताया कि नेताजी के मत्यु को लेकर केंद्र सरकार गलतबयानी की है और मोदीजी को सार्वजनिक तरीके से माफी मांगनी पड़ेगी. नहीं तो फाब का युवा विंग वृहत्तर आंदोलन के लिए मजबूर होगा. उन्होंने बताया कि आज की बैठक में राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए भी लगातार मुहिम चलाने का फैसला लिया है. इसके लिए राज भवन अभियान करने का निर्णय लिया गया है.
इसके लिए फिलहाल तारीख निर्धारित नहीं हुई है. जल्द अभियान की तारीख का भी एलान कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में फाब की ओर युवाओं का आकर्षण काफी बढ़ा है. यहीं वजह है कि बहुत कम समय में ही पूरे जलपाईगुड़ी जिले से एक हजार से भी अधिक नये युवा सदस्य बने हैं. आज के चर्चा सभा में फाब के राज्य सचिव मंडली के सदस्य गोविंद राय, युव लीग के संजीव राय के अलाव भारी तादाद में युवा कार्यकर्ता व सदस्य शामिल हुए.