23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला भाषा जबरदस्ती नहीं थोप रही सरकार : डीएम

दार्जिलिंग. राज्य सरकार किसी पर भी बांग्ला भाषा नहीं थोप रही है. यह बात दार्जिलिंग की जिला अधिकारी जयश्री दासगुप्ता ने कही. वह अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अमित पी जावलगी के साथ पत्रकारों से बात कर रही थीं.उन्होंने कहा कि राज्य द्वारा सभी स्कूलों में बांग्ला भाषा को अनिर्वाय करने और नेपाली भाषा पर […]

दार्जिलिंग. राज्य सरकार किसी पर भी बांग्ला भाषा नहीं थोप रही है. यह बात दार्जिलिंग की जिला अधिकारी जयश्री दासगुप्ता ने कही. वह अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अमित पी जावलगी के साथ पत्रकारों से बात कर रही थीं.उन्होंने कहा कि राज्य द्वारा सभी स्कूलों में बांग्ला भाषा को अनिर्वाय करने और नेपाली भाषा पर अतिक्रमण करने की अफवाह फैलायी जा रही है. वास्तविकता यह कि राज्य द्वारा अबतक ऐसी काई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है.

पुलिस अधीक्षक अमित पी जवालगी ने भी यही बातें कही. उन्होंने कहा इस मामले को बेवजह बढ़ाया जा रहा है. एक राजनीतिक पार्टी द्वारा आहूत 1 और 2 जून को स्कूल एवं कॉलेज बंद को भी उन्होंने गलत बताया. उन्होंने कहा कि बिना कारण स्कूल बंद कराना सही नहीं है. राज्य सरका वर्ष 2011 में ही बिना कारण स्कूलों को बंद नहीं करने को लेकर अधिसूचना जारी कर चुकी है. इसके अलावा डीआइ ने भी सभी स्कूलों को नोटिस दिया है. श्री जावलगी ने यह भी कहा राजनीतिक दलों की रैली एवं कार्यक्रमों में स्कूल के बच्चों को शामिल करना गलत है.

इसको लेकर हाइकोर्ट ने भी एक निर्देश जारी किया है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी की गलत अफवाह फैलाकर यदि जातीय दंगा कराने की कोशिश की गयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया फेसबुक पर भी भड़काउ बातें लिखने पर पुलिस कार्यवाइ की चेतावनी उन्होंने दी. गोजमुमो ने 4 से 8 जून तक रैली निकालने की घोषणा की है. इसको अनुमति देने पर उन्होंने कहा कि रैली आदि निकालना राजनैतिक दलों का अधिकार है. इसकी अनुमति इस बात पर निर्भर करता है कि इससे कानून-व्यवस्था को तो कोई खतरा नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें