पुलिस अधीक्षक अमित पी जवालगी ने भी यही बातें कही. उन्होंने कहा इस मामले को बेवजह बढ़ाया जा रहा है. एक राजनीतिक पार्टी द्वारा आहूत 1 और 2 जून को स्कूल एवं कॉलेज बंद को भी उन्होंने गलत बताया. उन्होंने कहा कि बिना कारण स्कूल बंद कराना सही नहीं है. राज्य सरका वर्ष 2011 में ही बिना कारण स्कूलों को बंद नहीं करने को लेकर अधिसूचना जारी कर चुकी है. इसके अलावा डीआइ ने भी सभी स्कूलों को नोटिस दिया है. श्री जावलगी ने यह भी कहा राजनीतिक दलों की रैली एवं कार्यक्रमों में स्कूल के बच्चों को शामिल करना गलत है.
इसको लेकर हाइकोर्ट ने भी एक निर्देश जारी किया है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी की गलत अफवाह फैलाकर यदि जातीय दंगा कराने की कोशिश की गयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया फेसबुक पर भी भड़काउ बातें लिखने पर पुलिस कार्यवाइ की चेतावनी उन्होंने दी. गोजमुमो ने 4 से 8 जून तक रैली निकालने की घोषणा की है. इसको अनुमति देने पर उन्होंने कहा कि रैली आदि निकालना राजनैतिक दलों का अधिकार है. इसकी अनुमति इस बात पर निर्भर करता है कि इससे कानून-व्यवस्था को तो कोई खतरा नहीं होगा.