18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेखलीगंज के विधायक अर्घ्य राय निशाने पर

सिलीगुड़ी. कूचबिहार जिले में मेखलीगंज के तृणमूल कांग्रेस (तृकां) नेता केशव वर्मन की हत्या का मास्टर माइंड होने का आरोप मेखलीगंज के ही तृकां विधायक अर्घ्य राय प्रधान पर लगा है. विधायक पर यह आरोप मृत तृकां नेता के परिवारवालों ने लगाया है. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मृत केशव के छोटे […]

सिलीगुड़ी. कूचबिहार जिले में मेखलीगंज के तृणमूल कांग्रेस (तृकां) नेता केशव वर्मन की हत्या का मास्टर माइंड होने का आरोप मेखलीगंज के ही तृकां विधायक अर्घ्य राय प्रधान पर लगा है. विधायक पर यह आरोप मृत तृकां नेता के परिवारवालों ने लगाया है. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मृत केशव के छोटे भाई की पत्नी बेबी वर्मन ने अर्घ्य राय पर यह आरोप लगाया है. उसका कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे और आपराधिक छवि के के कारण अर्घ्य राय को टिकट दिये जाने का उनके जेठ ने विरोध किया था. जिसे लेकर अर्घ्य राय हमेशा उनपर नाराज रहते थे.

बीते वर्ष 16 अगस्त के दिन मेखलीगंज बाजार में विधायक ने अपने सौ से भी अधिक लोगों के साथ उनके जेठ और पति कनक चंद्र वर्मन पर सरेआम जानलेवा हमला किया . तीन दिन बाद 19 अगस्त को उन्होंने दम तोड़ दिया. बेबी ने इस वारदात के विरोध में विधायक समेत उनके सौ लोगों के नाम से मेखलीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी. कनक चंद्र ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और 22 आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया. सभी को बाद में जमानत मिल गयी.

पुलिस का हाथ आजतक उनके भाई के हत्या का मुख्य आरोपी विधायक तक नहीं पहुंच सका. अन्य आरोपी भी बेधड़क घूम रहे हैं. विधायक अब उनके परिवार पर केस वापस लेने के लिए दबाव दे रहे हैं और तरह-तरह से धमकी भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंसाफ के लिए उन लोगों ने ममता सरकार में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष से भी फरियाद लगायी थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. केशव के परिवारवालों ने आज मीडिया के मारफत एकबार फिर इंसाफ की गुहार शासन-प्रशासन से लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें