पीड़िता के परिवार वालों की ओर से हिली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. बीएसएफ के अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा हिली गर्ल्स स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. पिता रोजगार के लिए दूसरे राज्य में हैं.
वह आज दिन के 10 बजे स्कूल जा रही थी. रास्ते में कुमार वीर नामक एक बीएसएफ जवान शौच कर रहा था. यह देखकर छात्रा रूक गयी. कुछ देर बार वह स्कूल की ओर रवाना हुयी. आरोप है कि उसी समय उस जवान ने छात्रा को पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी. छात्रा चिखने लगी. उसकी चीख सुनकर कुछ लोग भी वहां आ गए. उसके बाद उस जवान ने छात्रा को छोड़ दिया. उसके बाद वह छात्रा स्कूल नहीं जाकर घर आ गयी और परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद परिवार वालों की ओर से हिली थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी. आरोपी जवान के खिलाफ इससे पहले भी इस प्रकार की शिकायतें दर्ज होने की बात पुलिस सूत्रों ने बतायी है. परिवार वालों ने आरोपी जवान के खिलाफ कार्यवाइ की मांग की है.