18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूतपूर्व सैनिक संगठन ने गोरामुमो के लिए मांगे वोट

दार्जिलिंग. गोरामुमो के भूतपूर्व सैनिक संगठन, गोरखा राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक संगठन ने आगामी 14 मई को होने जा रहे नगरपालिका चुनावों में गोरामुमो उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की है. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष जेआर देवान ने कहा कि गोजमुमो ने गोरखालैंड के नाम पर जनता […]

दार्जिलिंग. गोरामुमो के भूतपूर्व सैनिक संगठन, गोरखा राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक संगठन ने आगामी 14 मई को होने जा रहे नगरपालिका चुनावों में गोरामुमो उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की है. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष जेआर देवान ने कहा कि गोजमुमो ने गोरखालैंड के नाम पर जनता को धोखा दिया है.

उन्होंने कहा कि 1986 में गोरामुमो ने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर बृहत आंदोलन चलाया था. लेकिन उसी दौरान हमारे गोरखा लोगों ने आंदोलन का विरोध करके हमारे भाग्य में ग्रहण लगा दिया था. इसी तरह से 2007 में गोरखाओं को संवैधानिक व्यवस्था यानी छठी अनुसूची मिलने वाली थी, लेकिन इस बार भी गोजमुमो ने गोरखालैंड के नाम पर छठी अनुसूचि को विरोध किया. दूसरी तरफ गोरखालैंड के नाम पर बने गोजमुमो ने एक असंवैधानिक व्यवस्था जीटीए को स्वीकार कर लिया.

श्री देवान ने कहा कि गोरामुमो अध्यक्ष सुभाष घीसिंग ने अपने शासनकाल में भव्य गोरखा रंगमंच भवन का निर्माण किया और उसकी छत पर गोरखा सैनिक की विशाल प्रतिमा लगवायी. लेकिन मोरचा ने जीटीए स्वीकारने के बाद इस प्रतिमा को वहां से हटाकर जमीन पर रखवा दिया. यह गोरखा सैनिकों का अपमान है. उन्होंने कहा, हमारी मांग स्पष्ट है, छठी अनुसूची को सरकार को शीघ्र लागू करना होगा. इसे लागू कराने के लिए गोरामुमो उम्मीदवार को विजयी बनाना होगा. श्री देवान के साथ संगठन के उपाध्यक्ष रिंगा तामांग और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें