सोमवार रात यह घटना घटी वामनगोला थाने के शिवडांगी इलाके में घटी. वामनगोला पुलिस ने बताया कि जगदला ग्राम पंचायत के गागलीडांगा गांव में आठवीं की उक्त छात्रा के साथ पास के ही गांव माधवबाटी के एक युवक सम्राट राय की शादी तय हुई थी. दोनों परिवार के लोग यह जानते थे कि लड़की अभी नाबालिग है. इसीलिए गुपचुप ढंग से शादी संपन्न कराने के लिए दोनों परिवार के लोग पांच किलोमीटर दूर शिवडांगी इलाके के एक निर्जन मंदिर में पहुंचे थे.
रात में शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसी बीच गुप्त सूत्रों से पुलिस को इस बारे में जानकारी मिल गयी. पुलिस वहां पहुंची और लड़की के जन्म प्रमाणपत्र की मांग की. समुचित जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने शादी रुकवा दी. वामनगोला थाने के ओसी देवव्रत चक्रवर्ती ने बताया कि बरामद नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. लड़के समेत दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह अपराध है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा.