इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में पेट्रोलिंग की जा रही है. इसबीच,दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुरूंग ने अज्ञात मोरचा समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया है.इसबीच,एक अन्य मामले में भी तृणमूल ने मोरचा समर्थकों पर पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप लगाया है. इस मामले में भी प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करायी गयी है. दूसरी तरफ मोरचा ने तृणमूल पर धमकाने का आरोप लगाया है.