सिलीगुड़ी. बस और मोटर साइकिल की टक्कर में मौके पर ही एक की मौत हो गयी. हादसे में बस पलटने से उसमें सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं. सोमवार सुबह यह हादसा नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत संन्यासीकाटा चाय बागान के निकट एशियन हाइवे पर हुआ है. घायल यात्रियों को नक्सलबाड़ी अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी मिलते ही नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी से नक्सलबाड़ी की ओर जा रही एक मिनी बस और विपरीत दिशा से आ रही एक मोटर साइकिल के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी.
इस हादसे में मोटर साइकिल चालक महेश कुमार (22) की मौत हो गयी. एकाएक ब्रेक लेने की वजह से बस भी पलट गयी और उसमें सवार कई यात्री घायल हो गये हैं. दूसरी तरफ स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नक्सलबाड़ी की ओर जा रही बस तेज रफ्तार में थी. नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ है.
बस पलटने के बाद चालक और खलासी फरार हो गये हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.पुलिस ने बस और मोटर साइकिल को भी अपने कब्जे में लिया है. घायल यात्रियों को इलाज के लिये नक्सलबाड़ी अस्पताल में भरती कराया गया है.