18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनवासी कल्याण आश्रम का सामूहिक विवाहोत्सव

सिलीगुड़ी : वनवासी कल्याण आश्रम के उत्तर बंग चैप्टर की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले हर वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी सामूहिक विवाहोत्सव का आयोजन किया. रविवार को यह विवाहोत्सव वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा वनवासी बच्चों के लिए संचालित शिक्षण संस्थान बिरसा शिशु शिक्षा केंद्र के सालबाड़ी कैंपस में धूमधाम के साथ आयोजित […]

सिलीगुड़ी : वनवासी कल्याण आश्रम के उत्तर बंग चैप्टर की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले हर वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी सामूहिक विवाहोत्सव का आयोजन किया. रविवार को यह विवाहोत्सव वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा वनवासी बच्चों के लिए संचालित शिक्षण संस्थान बिरसा शिशु शिक्षा केंद्र के सालबाड़ी कैंपस में धूमधाम के साथ आयोजित हुआ. इस अवसर पर 101 वनवासी जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.
विवाहोत्सव की शुरूआत मंगल कलश शोभायात्रा से हुई. सभी जोड़ों ने पारंपरिक वेश-भूषा में सुसज्जित होकर शोभायात्रा में शिरकत की और पंचनई नदी से कलशों में जल भर कर गाजे-बाजे के साथ वापस विवाह स्थल पर पहुंचे. वनवासी जोड़ों के विवाह हेतु आयोजक कमेटी की ओर से कुल 25 मंडप सजाये गये, जहां मुख्य पुरोहित उदय शंकर गोस्वामी के अगुवाई में कुल 24 पुरोहितों ने वनवासी रीतिनुसार सभी जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया. इसके साथ ही सभी पुरोहितों, आयोजक कमेटी के पदाधिकारी सह समाजसेवियों के अलावा बतौर अतिथि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह, समाजसेविका सीता देवी गोयल, संतोष अग्रवाल (रिनक) व अन्य समाजसेवियों और अभिभावकों ने सभी नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया.
इसके अलावा आयोजक कमेटी की ओर से सभी जोड़ों को नये कपड़ों के अलावा घर-संसार चलाने के लिए नये बरतन, खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान टिन के बक्सों में भरकर दिया.
सामूहिक विवाह का लुत्फ उठा रहे हजारों वनवासियों ने नृत्य-गीत के साथ दिनभर मनोरंजन किया. साथ ही एक साथ सभी ने भोजन भी किया. विवाहोत्सव को सफल बनाने में वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, सचिव कमल पुगलिया, सह-सचिव मोहन लाल रामपुरिया, कार्यक्रम संयोजक राजेश अग्रवाल, उत्तर बंग चैप्टर के अध्यक्ष सुशील बेरेलिया, जिला अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल, सचिव उमेश अग्रवाल, संगठन मंत्री आशीष कुमार दास समेत सभी कार्यकर्ताओं ने बीते कई रोज से ही कड़ी मेहनत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें