25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिब्रूगढ़-गुवाहाटी के बीच नयी शताब्दी एक्सप्रेस शुरू

एक तरफ से सप्ताह में तीन दिन चलेगी मालीगांव. रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने रविवार की सुबह डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी के बीच शुरू हुई नयी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (12085/12086) को रवाना किया. डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इस मौके पर लोकसभा सांसद रामेश्वर तेली, विधायक […]

एक तरफ से सप्ताह में तीन दिन चलेगी
मालीगांव. रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने रविवार की सुबह डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी के बीच शुरू हुई नयी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (12085/12086) को रवाना किया. डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इस मौके पर लोकसभा सांसद रामेश्वर तेली, विधायक शिलादित्य देव, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चैथी राम, तिनसुकिया डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा आदि उपस्थित थे. श्री गोहेन ने लोगों से शताब्दी जैसी खूबसूरत ट्रेन को साफ-सुथरा बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर इलाके के विकास पर खास जोर दे रहे हैं. इसमें रेलवे की बड़ी भूमिका होगी.
डिब्रूगढ़ से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी. वहीं गुवाहाटी से यह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेगी. यह ट्रेन 506 किलोमीटर की दूरी केवल नौ घंटे में तय करेगी. ट्रेन में एसी चेयरकार के 10 डिब्बे होंगे. इसके अलावा लगेज और जेनरेटर के दो डिब्बे होंगे. ट्रेन बीच में सात स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन का किराया गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ के लिए 1095 और डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी के लिए 1010 रुपये होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें