21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी को बेचने का आरोप

दादी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन लापता पोती को ढ़ूंढ निकालने की मांग बालूरघाट. मालदा के एक होम में रह रही किशोरी को बेच देने का आरोप परिवार वालों ने प्रबंधन पर लगाया है. किशोरी पिछले कई महीने से होम से लापता है. हालांकि होम प्रबंधन ने किशोरी के भाग जाने की बात कही है. […]

दादी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
लापता पोती को ढ़ूंढ निकालने की मांग
बालूरघाट. मालदा के एक होम में रह रही किशोरी को बेच देने का आरोप परिवार वालों ने प्रबंधन पर लगाया है. किशोरी पिछले कई महीने से होम से लापता है. हालांकि होम प्रबंधन ने किशोरी के भाग जाने की बात कही है. परिवार वाले इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं.
लापता किशोरी की दादी ने जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर ढूंढ़ निकालने की मांग की है.
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाना अंतर्गत जगांगीपुर गांव की रहने वाली किशोरी स्थानीय हाई स्कूल में पढ़ती थी. करीब 15 साल पहले उसकी मां भी अचानक गायब हो गई थी. उसका भी कोई अता-पता नहीं है. मां के लापता होने के बाद वह बच्ची अपने दादा-दादी के यहां रहने लगी. पारिवारिक सूत्रों ने आगे कहा कि घरेलू समस्याओं की वजह से किशोरी को होम में रहने के लिए भेजा गया था. कुछ महीने पहले ही किशोरी को वापस घर लाने के लिए सीडब्ल्यूसी में आवेदन किया. उसके बाद ही इस बात की जानकारी मिली कि किशोरी लापता है. परिवार वालों का कहना है कि तब से लेकर अब तक किशोरी को पाने के लिए वह सभी कभी थाना तो कभी वेलफेयर कमेटी के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं.
अब तक उसका कोई पता नहीं चला है. उसकी दादी कल्पना सरकार ने बताया है कि मालदा के जिस होम में किशोरी रहती थी वहां के लोग कोई मदद नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि यहां से पांच किशोरी भाग गई थी जिसमें चार को बरामद कर लिया गया है. उनकी पोती का कोई अता-पता नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि होम वालों ने उनकी पोती को बेच दिया है.
सिलीगुड़ी के खालपाड़ा में रहने की संभावना ः कल्पना सरकार ने आगे कहा कि उनकी पोती को सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित रेडलाइट एरिया में देखा गया है. इसकी जानकारी भी पुलिस अधीक्षक को दी गई है. उन्होंने पुलिस से अपनी पोती को तत्काल बरामद करने की मांग की.
इधर, बालूरघाट चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर सूरज दास ने बताया है कि सिलीगुड़ी से किशोरी को लाने की कोशिश की जायेगी. जिला प्रशासक से बातचीत चल रही है. जिला अधिकारी संजय बसु का भी कहना है कि इस मामले को लेकर मालदा जिला प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें