Advertisement
बिक रहे हैं एक्सपायरी पान मसाले
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न बाजारों में इन दिनों नकली के साथ ही एक्सपायरी सामानों की भरमार है. खासकर गुटखा, पान मसाला एवं कोल्ड ड्रिंक्स एक्सपायरी डेट के बाद भी बेचे जा रहे हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक स्वयंसेवी संगठन जन नागरिक समिति के सदस्य रविवार को विभिन्न स्थानों से […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न बाजारों में इन दिनों नकली के साथ ही एक्सपायरी सामानों की भरमार है. खासकर गुटखा, पान मसाला एवं कोल्ड ड्रिंक्स एक्सपायरी डेट के बाद भी बेचे जा रहे हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक स्वयंसेवी संगठन जन नागरिक समिति के सदस्य रविवार को विभिन्न स्थानों से कुछ सामान खरीद कर लाये. इसमें अधिकांश सामानों की बिक्री किये जाने की तिथि (एक्सपायरी डेट) एक साल से भी पहले खत्म हो चुकी है, उसके बाद भी इसकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है.
यह सनसनीखेज खुलासा संगठन के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने की. वह महासचिव रीना सिन्हा तथा सहायक सचिव मंजू राय के साथ सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने इस मौके पर कई नामी ब्रांड के गुटखा, पान मसाला, कोल्ड ड्रिंक्स, सिगरेट आदि के एक्सपायरी पैकेट को संवाददाताओं को दिखाया. इसकी खरीद चंपासारी तथा चेकपोस्ट इलाके में की गई है. श्री प्रसाद ने बताया कि सिलीगुड़ी के अन्य स्थानों पर भी धड़ल्ले से एक्सपायरी डेट वाले सामानों की बिक्री जारी है और प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसके साथ ही आम लोगों में भी जागरूकता की कमी है. उन्होंने कहा कि कोई भी ग्राहक दुकान से सामान खरीद कर उसका उपयोग करने लगता है. कोई भी उसके पैकेट में मैन्युफैक्चरिंग डेट तथा एक्सपायरी डेट नहीं देखता. यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी हानिकारक है.
श्री प्रसाद ने कहा कि एक्सपायरी डेट के सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वह मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम को एक ज्ञापन देंगे. इसके अलावा आम लोगों को भी जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलायेंगे. अपने संगठन के बारे में श्री प्रसाद ने कहा कि जन नागरिक समिति का मुख्य काम विभिन्न समस्याओं को लेकर आम लोगों को जागरूक करना है. वह लोग साफ-सफाई को लेकर भी जन जागरूकता अभियान शुरू करेंगे. इसके अलावा महानंदा नदी की साफ-सफाई पर विशेष जोर देंगे. संवाददाताओं से रीना सिन्हा तथा मंजू राय ने भी बातचीत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement