यहां काफी दुकानें हैं. हर रोज ही भारी संख्या में लोग इन सड़कों से आवाजाही करते हैं. उसके बाद ही इन सड़कों को सुंदर बनाने का निर्णय लिया गया है. अलीपुरद्वार के विधायक तथा एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि अलीपुरद्वार अब नया जिला है. स्वाभाविक तौर पर अलीपुरद्वार शहर की महत्ता काफी बढ़ गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सौंदर्यीकरण से संबंधित एक प्रस्ताव राज्य के नगरपालिका एवं शहरी विकास मंत्रालय को भेजा था. अब इसकी मंजूरी मिल गई है.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्दी ही अलीपुरद्वार के दौरे पर आने वाली हैं. वही इस परियोजना का शिलान्यास करेंगी. इस बीच, फुटपाथ पर कब्जा कर कारोबार कर रहे व्यवसायियों को अवैध कब्जा खत्म करने का निर्देश दे दिया गया है. फुटपाथ पर न केवल स्थायी दुकानदार अपनी दुकान से सामान निकाल कर बाहर रख देते हैं, बल्कि सैकड़ों की संख्या में खुदरा कारोबारी भी फुटपाथ पर ही दुकान लगा देते हैं. इससे पैदल यात्रियों को चलने में काफी परेशानी होती है. इस बीच, अलीपुरद्वार नगरपालिका के चेयरमैन तृणमूल कांग्रेस के आशीष दत्त ने भी कहा है कि फुटपाथ कारोबारियों को अवैध कब्जा खत्म करने के लिए कहा गया है. फुटपाथ पर टाइल्स लगाये जायेंगे. इसके अलावा रेलिंग बनाने की भी योजना है.