21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीपुरद्वार : फुटपाथ चकाचक करने की तैयारी शुरू

जलपाईगुड़ी: अलीपुरद्वार शहर के फुटपाथ को चकाचक करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. एसजेडीए की ओर से शहर के तमाम प्रमुख सड़कों के फुटपाथ का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. राज्य के नगरपालिका एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. इतना ही नहीं, इसके लिए तीन करोड़ 20 लाख रुपये आवंटित […]

जलपाईगुड़ी: अलीपुरद्वार शहर के फुटपाथ को चकाचक करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. एसजेडीए की ओर से शहर के तमाम प्रमुख सड़कों के फुटपाथ का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. राज्य के नगरपालिका एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. इतना ही नहीं, इसके लिए तीन करोड़ 20 लाख रुपये आवंटित भी कर दिये गये हैं.
इस पैसे से न्यू अलीपुरद्वार बीजी रोड, फालाकाटा रोड, बक्शा फीडर रोड तथा अलीपुरद्वार-कुमारग्रामद्वार रोड को चकाचक बना दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि शहर में यह चारों सड़क व्यस्ततम सड़कों में शुमार है.

यहां काफी दुकानें हैं. हर रोज ही भारी संख्या में लोग इन सड़कों से आवाजाही करते हैं. उसके बाद ही इन सड़कों को सुंदर बनाने का निर्णय लिया गया है. अलीपुरद्वार के विधायक तथा एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि अलीपुरद्वार अब नया जिला है. स्वाभाविक तौर पर अलीपुरद्वार शहर की महत्ता काफी बढ़ गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सौंदर्यीकरण से संबंधित एक प्रस्ताव राज्य के नगरपालिका एवं शहरी विकास मंत्रालय को भेजा था. अब इसकी मंजूरी मिल गई है.

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्दी ही अलीपुरद्वार के दौरे पर आने वाली हैं. वही इस परियोजना का शिलान्यास करेंगी. इस बीच, फुटपाथ पर कब्जा कर कारोबार कर रहे व्यवसायियों को अवैध कब्जा खत्म करने का निर्देश दे दिया गया है. फुटपाथ पर न केवल स्थायी दुकानदार अपनी दुकान से सामान निकाल कर बाहर रख देते हैं, बल्कि सैकड़ों की संख्या में खुदरा कारोबारी भी फुटपाथ पर ही दुकान लगा देते हैं. इससे पैदल यात्रियों को चलने में काफी परेशानी होती है. इस बीच, अलीपुरद्वार नगरपालिका के चेयरमैन तृणमूल कांग्रेस के आशीष दत्त ने भी कहा है कि फुटपाथ कारोबारियों को अवैध कब्जा खत्म करने के लिए कहा गया है. फुटपाथ पर टाइल्स लगाये जायेंगे. इसके अलावा रेलिंग बनाने की भी योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें