सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन का चुनाव 21 अप्रैल यानी शुक्रवार को होने जा रहा है. चुनाव अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर एक बजे सिलीगुड़ी कोर्ट परिसर में चुनाव शुरू होगा जो सात बजे तक चलेगा. एसोसिएशन के 1400 से भी अधिक सदस्य हैं जिनमें मतदाता सदस्यों की संख्या 1100 है. चुनाव प्रचार कल यानी गुरूवार की देर शाम को थम जायेगा. एसोसिएशन के विभिन्न 15 पदों के लिए इसबार कुल 43 प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर है. इसके लिए प्रचार-प्रसार जोरशोर से चल रहा है. इसबार पहली बार चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है.
कांग्रेस-माकपा गठबंधन और तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के अलावा भाजपा भी चुनावी मैदान में है. भाजपा ने पहली बार 13 पदों के लिए अपना प्रत्याशी भी दिया है. भाजपा ने कांग्रेस-माकपा गठबंधन और तृकां की चिंता ही नहीं बल्कि रातों की नींद उड़ा दी है. यही वजह है कि सभी खेमों के प्रत्याशी सभी 1100 मतदाता सदस्यों के घर-दफ्तर जा जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की गुजारिश कर रहे हैं. वैसे भी चुनावी आचार संहिता के तहत चुनाव प्रचार के अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं.
इसलिए तीनों ही राजनैतिक दल अपने-अपने पैनल के लिए प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. भाजपा ने सभी पदों पर अपने उम्मीदवार उतारकर बार एसोसिएशन के चुनाव को काफी दिलचस्प बना दिया है. सभी प्रत्याशियों के मिजाज और रवैये से भी ऐसा लग रहा है कि इसबार प्रत्याशी बार एसोसिएशन का चुनाव नहीं बल्कि लोकसभा, विधानसभा या फिर निकाय चुनाव लड़ रहें हो. चुनाव के दो दिन शेष बचे हैं लेकिन सभी खेमों में अभी से ही हार-जीत के गणित का आंकलन भी किया जाने लगा है और भाजपा, कांग्रेस-माकपा गठबंधन व तृकां खेमों में अपने-अपने हिसाब से जीत के दावे किए जा रहे हैं.
भाजपा पैनल के उम्मीदवारः अध्यक्ष-अरूण प्रसाद सरकार, उपाध्यक्ष- प्रसेनजीत साहा, सचिव- सुदीप्त मजुमदार, सहायक सचिव- कल्याण साहा, लाइब्रेरियन- जाबा गुहा नियोगी (मजुमदार), कार्यकारी समिति के सदस्यों के लिए चिरंजीत साहा, अभिषेक ठाकुर, अरिजीत दत्ता, अशोक घोष, देवाशीष चक्रवर्ती (बाबला), दिगेंद्र नाथ सरकार, मोहन लाल अग्रवाल व संदीप पाल चुनावी मैदान में है.
कांग्रेस-माकपा गठबंधन के उम्मीदवारः अध्यक्ष- सुबल चंद्र बनिक, उपाध्यक्ष- दीपक शर्मा, सचिव- चंदन दे, सहायक सचिव युसूफ अली, चिंमय साहा, लाइब्रेरियन- संदीप दास, कार्यकारिणी समिति के सदस्य- अमिताभ भट्टाचार्य, आशीष दास, बिजली राय (पूजा), विश्वजीत सरकार (विष्णु), इजहार आलम, कामलिका सेन, प्रीतम घोष, टीना बोस व विजेंता लामा. विदित हो कि अंतिम वर्ष भी सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन का चुनाव कांग्रेस-माकपा ने संयुक्त रूप से लड़ा था.
तृकां पैनल के उम्मीदवारः अध्यक्ष- पीयूष कांति घोष, उपाध्यक्ष- अरूण मिश्रा, सचिव- संतोष साहा, सहायक सचिव- इशिका सिन्हा व संजीव दास, लाइब्रेरियन- गुलाम रब्बानी, कार्यकारी समिति सदस्य- बप्पा चाकी, मांती दत्ता, रीमा सरकार, श्वेता दास, पिंकी छेत्री, अनिमा बेसरा, विभाष कांति पोद्दार व चंद्रशील.